बकेली से रेत चोरी की जिम्मेदारी देवीदीन,गोपाल के कंधों पर,तो बरबसपुर सीतापुर सिराज प्रकाश के जिम्मे - विजय उरमालिया की कलम से

बकेली से रेत चोरी की जिम्मेदारी देवीदीन,गोपाल के कंधों पर,तो बरबसपुर सीतापुर सिराज प्रकाश के जिम्मे
अनूपपुर - चचाई थाना,थाना कोतवाली अंतर्गत रेत की चोरी चरम पर दोनों थाने की पुलिस खाक छान रही मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिला मुख्यालय में इन दिनों बेखौफ रेत माफिया रेत की अवैध चोरी कर रहे है सबसे दुर्भाग्य जनक तो यह है कि एक तरफ जहां खनिज विभाग किसी काम का दिखाई नही दे रहा वही अब कोतवाली और चचाई पुलिस की कार्यप्रणाली भी कटघरे में है चूंकि बकेली से रेत चोरी का जिम्मा देवीदीन और गोपाल के कंधों पर है और लागातर ये वहां से रेत निकाल कर बाबा कुटी के पास बने नये पुल से होते हुए सीधे रेत मेडियारास,चकेठी ,और चचाई केल्होरी तरफ अवैध रेत की सप्लाई की जा रही है और चचाई पुलिस इन तक पहुंचने में नाकामयाब साबित हो रही है तो दूसरी तरफ मानपुर सीतापुर तरफ प्रकाश और सिराज की जोड़ी गुल खिला रही है पर कोतवाली पुलिस को भनक नही लगती अपने आप मे प्रश्नचिन्ह खड़े करता है,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन रेत माफियाओं ने सब का हिस्सा फिक्स कर रखा है और समय समय पर चढ़ोत्तरी पहुंच रही है और इसके चलते न तो पुलिस कार्यवाही करने की तरफ आगे बढ़ रही है और खनिज विभाग तो अपने आप मे नक्कारा है ,
और सवसे बडा सवाल तो यह है कि सीतापुर जो कलेक्ट्रेट के बगल से है और मानपुर पुलिस लाइन के किनारे ऐसा नही है कि यहां से रेत माफिया अवैध उत्खनन करके निकल जाये और किसी को भनक न लगे पर इन माफ़ियायों की सेटिंग की दाद देनी होगी कि कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नाक के नीचे से अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है और इन पर लगाम लगाना तो दूर की कौड़ी है कार्यवाही के नाम पर सब कुछ शून्य है,
सवाल यह है कि जब खनिज विभाग कार्यवाही नही करेगा,पुलिस और प्रशासन भी चुप्पी साध लेंगे तो इस जिले का माई बाप कौन है न तो स्थानीय विधायक इस अवैध उत्खनन के प्रति मुखर होते दिखाई दे रहे है और न ही मंत्री दिलीप जायसवाल इस ओर ध्यान दे रहे तो आखिर कौन सत्यवादी राजा हरिश्चन्द इन माफ़ियायों पर नकेल कसेगा या ये जिला यूँ ही अनाथों की भांति माफियाओं के लूट का शिकार होता रहेगा , और कोई देखने सुनने वाला नही है,जरूरत है जिले में तो पूर्ण सर्जरी की प्रशानिक हल्के से लेकर पुलिस महकमे तक चूंकि सालों साल से विराजमान जिम्मेदार सब अपनी जुगत में जिले खनिज संपदा को लुटवाने में आमादा है,और अगर इस सब के पीछे सबसे बड़ा दोषी कोई है तो खनिज विभाग जहां कार्यवाही सिर्फ दिखावा महज बन कर रह गई है पर इस भृष्ट हो चले विभाग पर भी अंकुश लगाने वाला कोई नजर नही आ रहा