Rkexpose की खबर का असर कोतमा गालीबाज नेता अटल व्योहार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध  
अनूपपुर - विगत दिनों कोतमा के एक सफेद पोश नेता अटल व्योहार ने ओम आर्ट के ओम प्रकाश सोनी ले साथ जिस तरह का व्योहार किया था और मर्यादा की सारी सीमाएँ लांघते हुए पराकाष्ठा की सारी हदें पार कर दी थी और महज फ्लैक्स उतारने से नाराज भाजपाई नेता अटल व्योहार ने फोन पर ओम आर्ट के संचालक की दुर्गति कर दी थी जिसकी खबर हमने जहां प्राथमिकता से प्रकाशित की थी तो उनके कृत्य को समाज के सामने रखा था कि आखिर ये कैसी राजनीत है जहां नेता आम आदमी को कीड़ा मकोड़ा समझ लेता है और सत्ता के मद मे चूर मदमस्त हांथी की तरह लोगों के मान मर्यादा को तब तक गिद्ध की तरह नोचता है जब तक एक आम आदमी अपनी इज्जत मर्यादा बचाते बचाते इन सफेद पोश नेताओं के आगे दम न तोड़ दे और आखिर कार हमारी खबर को पुलिस ने संज्ञान लिया और ओम प्रकाश सोनी द्वारा की गई शिकायत में अटल व्योहार के खिलाफ धारा 296.351 (4) बी.एन. एस के तहत
मामला पंजीबद्ध कर लिया है और शायद इस पर मामला कायम होने के बाद उन नेताओं पर थोड़ी लगाम लगेगी जो सत्ता को अपनी बपौती समझ कर सत्ता के मद के चूर हो आम आदमी के साथ दुर्व्यवहार करते है

क्या है पूरा मामला जाने

फरियादी ओम प्रकाश सोनी पिता स्व. नन्द किशोर सोनी उम्म्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 बूढ़ी मंदिर के पास बनिया टोला कोतमा का हमराह दोस्त प्रकाश सोनी के उपस्थित थाना आकर एक लिखित हस्ताक्षरित आवेदन पत्र पेश किया जिसके अवलोकन से प्लेक्स बोर्ड के उपर अतल व्यौहार का फ्लैक्स बैनर लगाना अतल व्यौहार के व्दारा फोन से मां बहन की गन्दी गन्दी गाली गलौज करना एवं जान से मारने की धमकी देने का पाया जाता है जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 296.351 (4) बी.एन. एस का पाया जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया आवेदन पत्र अक्षरशः जैल है। सेवा मे श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र) विषय- फोन से गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने बावत महोदय विनय है कि मै प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी पिता स्व. नन्दकिशोर सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 बूढ़ी मंदिर के पास बनिया टोला कोतमा का रहने वाला हूँ मै फ्लैक्स प्रिन्टिंग का काम करता हूँ मै अपने होल्डिंग बोर्ड वार्ड क्र. 08 अंडर ब्रिज के पास कोतमा में 20 दिन पहले अफसर एण्ड ब्रदर्स का फ्लैक्स बैनर लगाया था दिनांक 18.02.25 को सुबह 11.00 बजे अफसर एण्ड ब्रदर्स (मुल्ला जी) के कर्मचारी शुभम व्दारा मुझे बताया कि बीती रात मेरे फ्लैक्स बोर्ड के उपर अतल व्यौहार के जन्मदिन दिनांक 18.02.2025 का फ्लैक्स बैनर कोई लगा दिया है तब मैं दिनांक 18.02.2025 को जन्मदिन होने के कारण अतल व्यौहार का फ्लैक्स बैनर लगा रहने दिया दिनांक 19.02.2025 को दोपहर 3.00 बजे मै अपने कर्मचारी अनिल कुमार साहू को साथ ले जाकर अफसर एण्ड ब्रदर्स फ्लैक्स बैनर के उपर लगे हुये अतल व्यौहार के जन्मदिन का फ्लैक्स बैनर को निकलवा दिया दिनांक 19.02.2025 को शाम 7.00 बजे मैं अपने दुकान में था तभी अतल व्यौहार अपने मोबाइल नं. 7974614645 से मेरे मोबाइल नं. 9630254144 में फोन लगाकर मुझे फ्लैक्स बैनर क्यों हटा दिये हो कह कर मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली देने लगा एवं जान से मारने की धमकी दे रहा था जबकि मैं बार बार उनहे गाली देने से मना करता रहा किन्तु अतल व्यौहार मुझे बोल रहा था कि तुमको उठवा लूंगा यहां नही रहने दूंगा की धमकी दे रहा था मेरा मोबाइल स्पीकर में था जिसे दुकान में बैठे हुये कर्मचारी अनिल साहू, आनंद साहू, मित्र प्रकाश सोनी, सतन शर्मा भी सुने है जिसकी पूरी रिकार्डिंग भी मेरे मोबाइल में है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाए। दिनांक 21/02/25 हस्ताक्षर अंग्रेजी में अस्पष्ट प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी वार्ड क्र. 07 बनिया टोला कोतमा मो.नं. 9630254144