आरके एक्सपोज़ की खबर का असर,आखिर कार शराब तस्करी में लगी लाल कार चढ़ी पुलिस के हत्थे ,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

बिरसिंहपुर - पाली क्षेत्र में लाल कलर की कार जो छत्तीसगढ़ आरटीओ में रजिस्टर्ड है बिरसिंहपुर क्षेत्र में लागातर शराब के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था और इस खबर को हमने बड़ी प्रमुखता से प्रकशित किया था और तब बिरसिंहपुर पुलिस की आंखे खुली और अब जा कर पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब की बिक्री करते हुए लाल रंग की छत्तीसगढ़ पासिंग कार सहित भारी मात्रा में अवैध शराब किया जप्त।

पाली पुलिस ने  अवैध शराब की बिक्री करते हुए लाल कलर की छत्तीसगढ़ पासिंग कार क्रमांक CGNH 43मार्ग में संचालित महंता ढाबा के पास से पकड़ा है जिसमे अवैध शराब लोड है पुलिस ने कार को जप्त कर थाने में खड़ा किया है अभी तक कार में कितनी शराब लोड है इसकी जानकारी नही लग पाई है पुलिस कार्यवाही के बाद ही पता चल सकेगा की कार में कितनी शराब जप्त की गई है और शराब कहा कहा पहुचाई जा रही थी।वहीं आर के एक्सपोज ने उक्त कार के द्वारा अवैध शराब की अवैध  पैकारी की खबर प्रकाशित की थी और आज पुलिस। के उक्त कार को अवैध शराब की पैकारी करते हुए जप्त किया है