धान खरीदी उपार्जन केंद्र की समस्याओं से अवगत कराने कृषकों की सुविधा के लिए सम्पर्क मोबाइल नम्बर जारी

धान खरीदी उपार्जन केंद्र की समस्याओं से अवगत कराने कृषकों की सुविधा के लिए सम्पर्क मोबाइल नम्बर जारी
अनूपपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के जारी उपार्जन नीति के अनुसार जिले में एक दिसम्बर से 19 जनवरी 2024 तक धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कृषकों से सुगमतापूर्वक धान खरीदी कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। धान खरीदी केन्द्र से संबंधित समस्याओं आदि के संबंध में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी तथा तहसीलदारों से इस संबंध में उनके दूरभाष पर जानकारी दी जा सकती है। जिला खाद्य अधिकारी बी.एस. परिहार के मो.नं. 9425870351, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द के मो.नं. 7974683847 पर या अनूपपुर अनुभाग क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों के संबंध में एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत को मो.नं. 9340035500 तथा तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा को मो.नं. 9329305779 पर तथा जैतहरी अनुभाग क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों के संबंध में एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी को मो.नं. 9407183133 पर एवं कोतमा अनुभाग क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों के संबंध में एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की को मो.नं. 9424350695 तथा तहसीलदार ईश्वर प्रधान को मो.नं. 7697118733 पर तथा पुष्पराजगढ़ अनुभाग क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों के संबंध में एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय को मो.नं. 9425493767 तथा तहसीलदार अनुपम पाण्डेय को मो.नं. 9329300146 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिले में अब तक 62417.19 क्विंटल धान की खरीदी
किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में बनाए गए 33 उपार्जन केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 1274 पंजीकृत किसानों से 62417.19 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 13 करोड़ 62 लाख 56 हजार 725 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।