जिला स्तरीय उर्पाजन समिति गठित

अनूपपुर / खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, पंजीयन, स्कंध की गुणवत्ता, पर्यवेक्षण एवं मॉनीटरिंग तथा नीति के अंतर्गत आने वाली कठिनाईयों के निराकरण करने के लिए कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ द्वारा जिला स्तरीय उपार्जन समिति गठित की गई है। जिला स्तरीय उपार्जन समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य/सचिव होंगे। जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपायुक्त/सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक/नोडल अधिकारी, मार्कफेड के जिला विपणन अधिकारी, वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पाेरेशन के जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पाेरेशन के जिला प्रबंधक, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं कृषि उपज मंडी अनूपपुर के सचिव जिला स्तरीय उपार्जन समिति के सदस्य बनाए गए हैं। गठित समिति उपार्जन वर्ष 2023-24 में जिले में खरीफ समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण, उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेगी एवं धान उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी करेंगी।