खाद्य संबंधी समस्या नागरिक डीजीआरओ को करा सकते हैं दर्ज

खाद्य संबंधी समस्या नागरिक डीजीआरओ को करा सकते हैं दर्ज
अनूपपुर/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत बाह्य शिकायत निवारण तंत्र जिला शिकायत निवारण अधिकारी (डीजीआरओ) को नागरिक, उपभोक्ता सी. एम. हेल्पलाईन 181 पर कॉल करके अथवा ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकते है। इस हेतु 181 सी. एम. हेल्पलाईन पर कॉल करके तथा विभाग का नाम खाद्य विभाग बताकर और डीजीआरओ की निम्नानुसार 4 श्रेणी जिसमें डीजीआरओ को प्रस्तुत पात्रता पर्ची न मिलने से राशन न मिलने एवं अन्य संबंधी, उचित मूल्य की दुकान से राशन न मिलने एवं अन्य संबंधी, शालाओं में मध्यान्ह भोजन न मिलने एवं आंगनवाड़ी में खाद्यान्न न मिलने एवं अन्य संबंधी का नाम बताकर शिकायत दर्ज की जा सकती है। उक्ताशय की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर ने दी है।