उमरिया के कराटे खिलाड़ियों ने विभागीय करते प्रतियोगिता में मारी बाजी युवाओं की टोली ने किया भव्य स्वागत

उमरिया के कराटे खिलाड़ियों ने विभागीय करते प्रतियोगिता में मारी बाजी युवाओं की टोली ने किया भव्य स्वागत
उमरिया- विभागीय कराते प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में 21 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजन हुए कराते प्रतियोगिता में जिला उमरिया के खिलाड़ियों ने लिया भाग। कराटे प्रतियोगिता जीतकर आए हुए खिलाड़ियों का युवा टीम उमरिया के टोली ने पाली नगर में किया भव्य स्वागत। जिला कराते एसोसिएशन के सचिव प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की पाली विकास खण्ड प्रशिक्षक राहुल विश्वकर्मा द्वारा कन्या परिसर और एकलव्य विद्यालय में पिछले 2 वर्षों से प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं
बताया गया कि 21 से 22 अगस्त तक विभागीय राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता छिंदवाड़ा के कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित हुई जिसमे पाली कन्या शिक्षा परिसर से -14 आयु वर्ग में शालनी सिंह ,आँचल सिंह ,मानसी सिंह व एकलव्य विद्यालय पाली राघवेंद्र सिंह ने अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता बनकर अपना स्थान शालेय प्रतियोगिता अर्जित किया।जो की 1 से 5 सितंबर तक दतिया में आयोजित होगी
बताया जाता हैं की विभागीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से किसी प्रकार की कोई शुल्क नही लिया जाता चयनित सभी खिलाड़ियों का पूर्ण व्यय विभाग द्वारा किया जाता हैं ।इस उपलब्धि पर प्रचार्य डॉ कृष्णकुमार मिश्रा कन्या शिक्षा परिसर पाली प्रचार्य तेन सिंह रघुवंशी एकलव्य पाली ,सहायक जिला कराते प्रशिक्षक शनि बंजारे व्याम शिक्षिका रेनू सिंह कन्या परिसर अधीक्षक सतीशमरावी ,लोकेश ,लोकेश महरा का प्रशिक्षण में सहयोग व योगदान प्रदान किया। छिंदवाड़ा से जीत के आए हुए खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सनी बंजारे, हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, अंकित गौतम, राहुल सिंह,अंकित सिंह, पारस सिंह परिहार, खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि उमरिया जिले की जो भी टीम विभागीय स्तर राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर या जीत कर आती है तो युवा टीम उमरिया के द्वारा उनका उमरिया जिले में भव्य स्वागत का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले से जीतकर आए हुए खिलाड़ियों का युवाओं की टोली ने पाली नगर के अंबेडकर चौक पर भव्य स्वागत किया। स्वागत के साथ-साथ उन खिलाड़ियों को पुष्प कुछ भेंट कर मुहं मीठा कराकर बधाइयां भी दी गई। जीते हुए खिलाड़ियों में प्रथम स्थान राघवेंद्र मनीष सिंह शालिनी सिंह आंचल सिंह द्वितीय स्थान राधा सिंह अरुण सिंह प्रीतम राघवेंद्र अतुल शीतलकुल नीलम सिंह वसुंधरा सिंह शिवानी सिंह अमन सिंह नेहा सिंह ने प्राप्त किया।