"पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुंगावली दो छात्र एक छात्रा खिलाड़ियों का नेशनल में हुआ चयन ,, रिपोर्ट @ भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

"पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुंगावली दो छात्र एक छात्रा खिलाड़ियों का नेशनल में हुआ चयन"
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुंगावली के राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता में खो-खो क्रिकेट बैडमिंटन की टीम उज्जैन ग्वालियर रीजनल स्पोर्ट में खेले हुए थे विद्यालय के छात्र क्रिकेट में कृष्णा नामदेव ,बैडमिंटन प्रदुमन श्रीवास्तव ,खो-खो अंडर 17 अपूर्वा राय का नाम नेशनल चयन हुआ है । विद्यालय के प्राचार्य मनोजकुमार द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया , बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शिक्षक महावीर मीणा सर के मार्गदर्शन में बच्चों ने अपनी मेहनत करके सफलता प्राप्त की बच्चों की मेहनत लगन और उत्साह से उन्होंने अपना नाम नेशनल अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दर्ज कराया खो-खो मे बच्चों ने द्वितीय तृतीय स्थान भी प्राप्त किया, विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां की अपना नाम व विद्यालय का नाम ऐसे ही रोशन करते रहे