*खुटाटोला पहुंची कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा*

*खुटाटोला पहुंची कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा*
अनूपपुर / हाल ही में संपन्न हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिला. इसे देखते हुए कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की. 30 जनवरी को संपन्न हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस बड़े पैमाने पर देश भर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला कर लोगों को साथ जोड़ने की कोशिश में लग गई है. इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए अनूपपुर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व मे यह अभियान 03 फ़रवरी को खुटाटोला पहुंची जहाँ पर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ खुटा टोला के साप्ताहिक बाजार मे पहुंच कर आम को बताया की आप सभी ने वर्ष 2018 में बीजेपी की 15 वर्षों की सरकार को बदलने का निर्णय लिया और कांग्रेस को वोट देकर एक नई सरकार बनाई। कांग्रेस को सत्ता सौंपते वक्त आप के मन में बदलाव के विचार थे। नई आशा और नई सुबह के सपने थे। प्रदेश को बलात्कार में नंबर 1 होने के कलंक से मुक्ति दिलाने की उम्मीद थी। रोजगार के लिये भटकते युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने की कल्पना थी। कर्ज़ में डूबकर आत्महत्या कर रहे किसानों को कर्ज़ से उबारने का सपना था। आपका कांग्रेस के पक्ष में मतदान प्रदेश में व्याप्त जंगलराज से आज़ादी की लड़ाई थी। मध्यप्रदेश में सही सरकार और नई सरकार बनाने की कोशिश थी। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आपकी उम्मीदों के अनुरूप एक नया मध्यप्रदेश बनाने का सपना बुना था। एक ऐसा मध्यप्रदेश जहाँ हर युवा के पास रोजगार हो । जहाँ किसान कर्ज़ के बोझ से न दबा हो। जहाँ बेटियां घर से निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस न करें। जहाँ गुंडे और माफिया के लिए कोई जगह नहीं हो, जहाँ बुनियादी सुविधाएं सस्ती हों और हर आदमी खुशहाल हो। इसी की शुरुआत के तौर पर हमने 27 लाख किसानों की कर्जमाफी की। हज़ारों गौशालाओं का निर्माण कराया। प्रदेश की जनता को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देकर सबसे सस्ती बिजली देने का रिकॉर्ड बनाया। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर मिलावट के ज़हर से राहत दिलाई। माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान चलाकर प्रदेश के भू-माफिया, खनन माफिया, ब्लैकमेलर और अपराधियों से मुक्ति दिलाई। एक और बड़ा काम हमारी सरकार ने किया था, जिस पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। यह काम
था ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% करना। इसके अलावा हमारी सरकार ने पहली बार मध्यप्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण दिया था। वृद्ध- विधवा एवं दिव्यांग पेंशन में बढ़ोत्तरी करते हुये, इसे 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किया। कन्या विवाह में दी जाने वाली सहायता राशि में भी बढ़ोत्तरी कर इसे 27 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये किया। राम वन गमन पथ के लिये बजट जारी किया और निर्माण प्रारंभ कराया। उज्जैन, इंदौर, देवास और ओंकारेश्वर को मिलाकर सर्किट बनाने की योजना को मंजूरी दी और काम भी शुरू करा दिया। महाकाल एवं ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के विकास एवं विस्तार के लिये लगभग 450 करोड़ का बजट देकर कार्य प्रारंभ कराया। श्रीलंका में सीता माता मंदिर के निर्माण की शुरुआत कराई। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी, मेट्रो रेल परियोजना, रोजगार में प्रदेश के युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण, महिला अपराधों में कमी, मैग्निफिशेंट मध्यप्रदेश जैसे अनेकों कार्य की शुरुआत कर जनता के सपनों और वचनों को पूरा करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाया। नव-निर्माण का सफ़र अधूरा रह गया।
नौजवान है, पीड़ित किसान है, शोषित व्यापारी है, असुरक्षित बेटियां हैं और निम्न एवं मध्यम मध्यप्रदेश की इस सुनहरी तस्वीर से माफिया, गुंडे, भ्रष्टाचारी और दलाल भयभीत हो गए। इन सबने भा.ज.पा. के साथ मिलकर जनादेश से चुनी सरकार को सौदेबाजी से गिरा दिया और मध्यप्रदेश के ऐसी परिस्थितियां प्रदेश में कभी नहीं हुई जहाँ प्रदेश का हर वर्ग परेशान हो। आज प्रदेश में भटकता वर्ग महंगाई की मार झेल रहा है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है, आर्थिक गतिविधियाँ ठप हो चुकी हैं और विकास के नाम पर सिर्फ जुबान चलाई जा रही है। कोरोना से हर वर्ग पीड़ित हुआ और सरकार ने महंगाई बढ़ाकर उसकी पीड़ाओं में और इज़ाफ़ा किया, आज रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल और खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार खजाना भरने में लगी हुई है। मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूँ कि हम सब पुनः एकजुट होकर मध्यप्रदेश में पनप रहे जंगलराज के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें, और मध्यप्रदेश के नवनिर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए घरों से बाहर निकलें।
हम और आप मिलकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश के अधूरे सफ़र को अवश्य पूर्ण करेंगे । इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम अग्रवाल,
चोलना मण्डलम अध्यक्ष रामचंद्र केवट, सेक्टर प्रभारी राजकुमार केवट, ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामकिशोर सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी सिद्धांर्थ सिंह राजा आदि उपस्थित रहे |