खेत में मिला अधेड़ का सिर कटा शव राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के शिवरीचंदास गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला। स्थानीय चरवाहे की सुचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज सविता सोहाने ने बताया कि जिले के राजेंद्रग्राम थाने से 2 किलोमीटर दूर शिवरीचंदास गांव में सोमवार सुबह करीब 7 बजे खेत में बकरी चराने गए चरवाहे महेश को गांव के रघुवर सिंह पिता भट्टू सिंह (48) का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला। शव का सिर धड़ से अलग था। इसके बाद महेश ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच ने राजेंद्रग्राम पुलिस को मामले की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रघुवर सिंह 9 फरवरी को अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए घर से निकला था। इसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसके बाद सुबह उसकी लाश मिली। उप महानिरीक्षक सविता सोहाने ने बताया कि रघुवर सिंह पर किसी धारदार हथियार से वार कर सर को धड़ से अलग निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं एडीजीपी शहडोल डीसी सागर ने भी घटना स्थल का मुआयना कर आरोपियों पर 30 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।