खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जैतहरी विकासखण्ड का आयोजन सम्पन्न

खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जैतहरी विकासखण्ड का आयोजन सम्पन्न
अनूपपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की तर्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के घोषणा के पालन में खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन के तहत अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखण्ड के खेलों के आयोजन के तहत जैतहरी के रेल्वे ग्राउंड में एथलेटिक्स, फुटबाल, हॉकी व जनपद सामुदायिक भवन जैतहरी में शतरंज, बैडमिन्टन, व शा.माडल स्कूल जैतहरी में कबडडी, व जनपद खेल मैदान में खो-खो, व्हॉलीबाल, शा0 बालक उ0मा0वि0जैतहरी में योगासन, जूडो, कुश्ती, बॉक्सिंग एवं बालभारती स्कूल मोजर वेयर जैतहरी में बास्केटबाल व जिला खेल परिसर अनूपपुर में टेनिस, वेटलिफ्टिंग व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के तहत जिला प्रषासन द्वारा आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। विविध विधाओं के खेलों में जैतहरी विकासखण्ड के एक हजार से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। विभिन्न विधाओं के खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, तहसीलदार सुमित गूजर, थाना प्रभारी पी.सी. कोल, जनपद जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीरेन्द्र मणि मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जैतहरी भूपेन्द्र सिंह, जिला बालीवाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, खेल प्रशिक्षक रामचन्द्र यादव, राजेश सिंह, रिटायर्ड क्रीड़ा अधिकारी बी.के. पठान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लाक समन्वयक दिनेश कुमार सिंह चंदेल व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों तथा पीटीआई आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।