अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र की विकास यात्रा में दी गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

*अनूपपुर, नगर पालिका क्षेत्र में विकास यात्रा में दी गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिले के अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा दूसरे दिवस वार्ड तथा ग्रामीण अंचलों में पहुंची। विकास यात्रा के साथ जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों व बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत द्वितीय दिवस विकास यात्रा वार्ड क्र. 8 से 15 तक पहुंची। विकास यात्रा के साथ जल कलश यात्रा भी निकाली गई। यात्रा के दौरान नागरिकों को मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने जीवन में आए बदलाव के संबंध में विचार साझा किए तथा राज्य शासन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। विकास यात्रा के दौरान संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे, नगरपालिका परिषद अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, पार्षद गणेश रौतेल, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, डाॅ. योगेश दीक्षित, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, उप यंत्री श्री आशीष देशभरतार सहित जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितलाभों का वितरण किया गया तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी गई।
विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने विकास यात्रा के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील नागरिकों से की। उन्होंने कहा कि हर पात्र को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह विकास यात्रा के माध्यम से सुनिष्चित किया जा रहा है।
नगरपालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले, यह विकास यात्रा के माध्यम से द्वार-द्वार योजनाओं की जानकारी देकर सुनिष्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अनेक लोग आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं।
संवाद कार्यक्रम को पूर्व पार्षद श्री अरुण सिंह ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा की सराहना की गई तथा कहा गया कि यह यात्रा निष्चित ही जन कल्याणकारी योजनाओं के छूटे हुए लोगों को लाभ दिलाने में मददगार होगी।
इस अवसर पर हितलाभ प्राप्त हितग्राहियों ने जीवन में आए बदलाव के संबंध में अपने विचार साझा किए। स्वनिधि योजना से लाभान्वित श्री हरिओम नामदेव ने उन्हें प्राप्त आर्थिक मदद से स्वरोजगार के उत्थान से हुए लाभ के संबंध में जनता के साथ अपने जीवन में आए बदलाव की बातें साझा की।