सावधान राजेन्द्रग्राम,डीएफओ नींद में,गजराज पहुंच गये पटना बधार

16 जनवरी रात 10,40 बजे दो हाथियों को समूह आज 24 में दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील राजेंद्रगाम/पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पटना अंतर्गत बधार गांव में विगत 4 घंटे से विचरण करते हुए दो ग्रामीणों के मकानो में तोड़फोड़ करते एवं अनेकों ग्रामीणों के खेत/बाडियों में लगे विभिन्न प्रकार के अनाजों को अपना आहार बनाते हुए राजेंद्रग्राम-पटना मार्ग के मध्य बधार गांव में वर्तमान समय है हाथी गश्ती दल के वनविभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी /कर्मचारी ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ हाथियों के विचरण पर सतत निगरानी बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण है किंतु हाथियों के निरंतर कहर के कारण ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति दिख रही है ग्रामीण जनप्रतिनिधियो द्वारा जिले के महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन एवं वनविभाग से हाथियों को जिले से बाहर किए जाने कि शीघ्र उपाय करने की अपेक्षा की है।