गजवाही के कोटे में हुई चोरी, कोटेदार द्वारा अभी तक नहीं कराई गई प्राथमिकी दर्ज रिपोर्टर@दीपक कुमार गर्ग शहडोल

गजवाही के कोटे में हुई चोरी, कोटेदार द्वारा अभी तक नहीं कराई गई प्राथमिकी दर्ज
रिपोर्टर@दीपक कुमार गर्ग शहडोल
जयसिंहनगर:-जयसिहनगर अन्तर्गत ग्राम गजवाही के कोटे में विगत रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोटे में रखें राशन को चोरी कर ले जाने का प्रयास किया गया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोटे में कुल 85 बोरियां थी जिसमें से 14 बोरियां ले जाने में चोर सफल रहे। उक्त घटना घटने के बाद भी कोटेदार द्वारा अभी तक थाने में शिकायत नहीं की गई जब इस बात को लेकर सम्बन्धित कोटेदार से बात की गई तों उनके द्वारा अपना बचाव पक्ष रखते हुए यह कहा गया कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी फिर भी मैं ग्राम पंचायत में पंचनामा बनवाने के लिए गया था एवं अपने उच्च अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया है। कल जाकर थाने में जानकारी दूंगा। तीन दिन बीतने के बाद भी इनका थाने में प्राथमिकी दर्ज ना कराना संसय को उत्पन्न कर रहा है जबकि इनकी जवाबदारी बनती है कि इस बात की सूचना इन्हें थाने में लिखित रूप से घटना के तुरंत बाद ही दर्ज कराना चाहिए सबसे बड़ी बात तों यह है कि जब इनके द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया क्या उस वक्त अधिकारियों ने यह नहीं कहा कि इसकी सूचना आपको थाने में देनी चाहिए क्योंकि यह ममला इनके घर का नहीं अपितु शासकीय हैं। इससे यह समझ में आता है कि कहीं ना कहीं कोटेदार कुछ छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। इनके द्वारा यह भी कहा गया कि आप हमारा सहयोग करें जो बात सभी को पता होनी चाहिए आखिर उनके द्वारा इसे दबाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है।