ग्रीन गणेश अभियान के तहत छात्राओं ने बनाई गोबर व मिट्टी के गणेश पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

ग्रीन गणेश अभियान के तहत छात्राओं ने बनाई गोबर व मिट्टी के गणेश पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
उमरिया- ग्रीन गणेश अभियान पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया व लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट लाइफ वॉलिंटियर के द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय बिरसिंहपुर पाली में ग्रीन गणेश अभियान एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें युवाओं की टोली की युवा एवं विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों से गोबर व शुद्ध मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। विद्यालय की छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साह से हिस्सा लिया और अपने हाथों से गणेश प्रतिमा का निर्माण किया।
लाइफ वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभियान के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए पर्यावरण प्रदूषण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। मूर्ति को प्राकृतिक रंगो से सजाने के साथ उनका विसर्जन घर पर ही करने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित भी किया गया। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा रासायनिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं का उपयोग न कर इसके स्थान पर मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना करें और उनका विसर्जन भी घर पर ही करें। इससे हमारे जलीय निकाय प्रदूषित नहीं होंगे।पर्यावरणीय जागरूकता के इस कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों ने इसे सराहनीय प्रयास बताया।इस दौरान विद्यालय शिक्षक आर.एस द्विवेदी,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीधर राव, प्रदीप सोनकर ,हिमांशू तिवारी,खुशी सेन, राहुल सिंह,अंकित गौतम, चंद्रभान सिंह, विद्यालय शिक्षक मनीष मिश्रा,अनुष्का, शिवानी मिश्रा, अवंतिका शुक्ला विद्यालय छात्रा माही सोनी नेहा सोनी सोनम अग्रवाल रीना कोल, रुखसार खातून, पिंकी सिंह आशा रविदास किरण कोल मनीषा केवट, खुशी साहू पलक सिंह नंदिनी केवत पूनम सिंह सत्या यादव पार्वती कोल,रूबी बैगा एवं सभी उपस्थित रहे।