गणेश विसर्जन के समय कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए, प्रशासन ने बनाया मास्टर प्लान....गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन सहित पुलिस बल पूरी तरह मुस्तेद...

अशोकनगर - पूरे भारतवर्ष मे गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसका आज अंतिम दिन पूजा अर्चना के बाद भगवान श्रीगणेश का विसर्जन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है। प्रतिवर्ष विसर्जन करते समय सावधानी नहीं रखने के चलते कई शहरों में लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिसके कारण खुशियां मातम में बदल जाती है। इसी दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है।
     नगर में गणेश विसर्जन के लिए नगर परिषद और अनुभाग प्रशासन व पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया। जिसके तहत समस्त गणेश उत्सव समितियां को बुलाकर एक बैठक आयोजित कर निर्देशित किया गया कि वह सिर्फ गणेश विसर्जन प्रशासन की निगरानी में ही करें, प्रशासन द्वारा  स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए भुजरियां तालाब के पास गणेश कुंड बनाया गया है जो कि इसी जगह मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की गई। वही सभी को मूर्ति विसर्जन करना है। प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन करने के लिए सामुदायिक भवन तक गणेश जी की झांकियां आ रही है जिसमें देखने को मिला की हर घर से मातृ शक्ति के साथ महिलाएं और बालिकाओं द्वारा गणेश विसर्जन करने के लिए पहुंची इसके लिए  नगर परिषद के द्वारा सुसज्जित हाथ ठेले पर छोटे छोटे गणेश जी की प्रतिमाओं को रखकर गणेश कुंड तक श्रद्धालुओं द्वारा जय गणेश जय गणेश के जयकारों के साथ लेकर पहुंच रहें हैं
क्षेत्र और घर घर में स्थापित गणेश जी की प्रतिमाओं को मूर्तियों का विसर्जन करवाया गया।
     वहीं थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की तहसील के क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की गई है। जिसमें गणेश विसर्जन कुंड में नगर परिषद द्वारा साफ़ स्वच्छ  पानी भरकर उसमें गणेश मूर्ति का विसर्जन करवाया गया,  जिससे नदियां भी स्वच्छ बनी रहे। वही नगर परिषद द्वारा देर रात तक होने वाले विसर्जन को देखते हुए लाइट, पानी व बड़ी मूर्तियां को विसर्जित करने के  की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है। जिससे बिना किसी परेशानी के लोग गजानन का विसर्जन आसानी से कर सके।