जयसिंहनगर में हर्षोल्लाश एवं जयकारों के साथ आज हुआ गणेश विसर्जन

सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा बेहद शुभ मानी गई है। ऐसा कहा जाता है कि जो साधक गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करते हैं उनकी सभी मुरादें पूर्ण होती हैं। 

हर वर्ष की भांति ईश वर्ष भी रीवा रोड, जनकपुर रोड एवं श्री सिद्ध विनायक कालोनी जयसिंहनगर विश्राम गृह के पीछे  गणेश जी की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन की गई थी विधिवत पूजा अर्चना करते हुए भगवान गणेश की छठी , कन्या पूजन एवं भोजन , हवन, भंडारा के साथ गणेश विसर्जन भी चूंदी नदी सिद्दबाबा घाट में पूजा अर्चना एवं जयकारो के बीच किया गया ll

गणेश महोत्सव का पर्व हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाता है जो गणपति विर्सजन के साथ भक्त गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करते हैं। साथ ही उनका आशीर्वाद लेते हुए बप्पा का विसर्जन करते हैं l 

 *रीवा रोड ,जनक पुर रोड, तहसील रोड एवं श्री सिद्धविनायक कालोनी जयसिंहनगर में गणेश विसर्जन मे इनकी रही सहभागिता एवं उपस्थित** 

ध्रुव प्रताप सिंह, रवि तिवारी , राम सुयस ,शिरीष सोनी ,प्रभाकर सिंह , वेद प्रकाश द्विवेदी ,उमेश सोनी ,कमलेश प्रजापति , प्रभात पनिका , भरत मौर्य , राकेश गुप्ता , कान्हा,  तनु , शिवांश, रिशु, सनी ,संस्कार ,शिवांशु ,आशु ,कवि, विकास ,ऋषि, अंश, कृश्ना, कपिल, शगुन ,विनय, रजनीश पयासी  सहित ग्राम पंचायत एवं पुलिश प्रसासन मौजुद रहा l