गरीबों और जरूरतमंदों को संबल देने का कार्य कर रही है प्रदेश सरकार - प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

विकास यात्रा के गौरेला में 8 ग्रामों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं प्रभारी मंत्री 

अनूपपुर 23 फरवरी 2023/ प्रदेश की सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को संबल देने का कार्य कर रही है। हर संवर्ग के लोगों के भलाई के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कोई भी पात्र व्यक्ति हितलाभ से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव विकास यात्रा के माध्यम से आवेदन लेकर हर संभव हितलाभ देने के प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित कल्याण विभाग की मंत्री तथा अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत गौरेला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम भेलमा, खुरसा, बैहार, ठेही, गौरेला, खोलईया, डालाडीह, पगना के ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्‍ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, श्री अनिल गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम, श्री विजय सिंह, श्री श्यामनारायण शुक्ला, सरपंच गौरेला श्री रमेष सिंह धुर्वे, खोलाड़ी के सरपंच रोहणी सिंह, जनपद सदस्य श्री सुरेश सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एम. मिश्रा, तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे, कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी आरटीओ श्री सियाराम चिकवा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, महिलाएं, युवा एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। 
   कार्यक्रम का शुभारम्भ कन्या पूजन से किया गया। तत्पष्चात् विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा पेसा एक्ट पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। 
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित कल्याण विभाग की मंत्री तथा अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख मार्गों के साथ ही गांवों की भी सड़कों का निर्माण किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के नए द्वार खुले हैं। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उपलब्धियों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर महिलाओं और बेटियों का सम्मान बढ़ाया है, जिससे महिलाएं सषक्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया गया है। लाडली लक्ष्मी योजना के पश्‍चात् अब सरकार लाडली बहना योजना लागू करने जा रही है। जिससे पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त होगा। उन्होंने आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि अब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा 4 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमियों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए जन-धन योजना के अंतर्गत 40 करोड़ लोगों के जीरो बैलेंस में खाता खुलवाए गए हैं। जिसमें हितलाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में प्रधानमंत्री आवास के तहत व्यापक कार्य हुए हैं और 2024 तक पक्के मकान देने के मिशन को प्रधानमंत्री जी द्वारा विजन के रूप में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ भारतीय महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्‍शन दिए गए हैं। लिंगानुपात को ठीक करने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना के साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने बेहतर कार्य कर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर सरकार की योजनाएं लोगों को सीधे लाभ पहुंचा रही है। उन्होने सभी लोगों से लाभ उठाने की अपील की। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से जुडी समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने फौती नामांतरण, रिकार्ड सुधार, सीमांकन, नक्‍शा तरमीम आदि राजस्व सेवाओं के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने का आव्हान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष द्वय श्री रामदास पुरी, श्री अनिल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह सिंग्राम, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकास यात्रा तथा पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी दी। 

प्रभारी मंत्री ने वितरित किए हितलाभ

विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत संबल योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, फौती नामांतरण, आजीविका मिशन के समूहों को सीसीएल राशि का वितरण तथा लाडली लक्ष्मी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि के हितलाभ का वितरण किया गया।