पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तरीय सूखा राहत कंट्रोल रूम का गठन किया गया

पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तरीय सूखा राहत कंट्रोल रूम का गठन किया गया
अनूपपुर/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड अनूपपुर ने गर्मी में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु जिलास्तर, उपखण्डस्तर पर सूखा राहत प्रकोष्ठ एवं कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिले के ग्रामीण अपने क्षेत्र के बिगड़े हैंडपंप जो संधारण के अभाव में बंद है उनकी सूचना सर्वप्रथम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्डस्तर पर कर सकते हैं। निराकरण समयावधि में नहीं होने पर उसकी शिकायत जिलास्तर पर करें सकते हैं।
जिला स्तरीय सूखा राहत प्रकोष्ठ
ग्रामीण यंत्र के विभाग अनूपपुर ने जिले गर्मी में पेयजल की किसी भी प्रकार की दिक्कत लोगों को ना हो इसके लिए जिला सूखा राहत प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिला सूखा राहत प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 07659 222517है जिसमें लोग हैंडपंप से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिला स्तरीय सूखा राहत प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित द्विवेदी तकनीकी शाखा प्रभारी को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9424331164 है जिस पर अगर हैंडपंप से संबंधित शिकायत की समय अवधि पर सुधार नहीं होता है तो इस पर आप शिकायत कर सकते है
उपखण्डस्तर पर सूखा राहत प्रकोष्ठ एवं कंट्रोल रूम
लो. स्वा. यांत्रि. विभाग उपखण्डस्तर अनूपपुर ने पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए एवं प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु उपखण्डस्तर पर सूखा राहत प्रकोष्ठ एवं कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिले के ग्रामीण अपने क्षेत्र के बिगड़े हैंडपंप जो संधारण के अभाव में बंद है उनकी सूचना सर्वप्रथम विकासखंड स्तर पर कर सकते हैं।
लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड राजेंद्रग्राम
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड राजेंद्र ग्राम में सूखा राहत प्रकोष्ठ का प्रभारी विकास मोदनवाल उपयंत्री को नियुक्त गया है जिनका मोबाइल नंबर7999543742 है पर संपर्क कर अपने क्षेत्र की बिगड़े हैंडपंप की शिकायत दर्ज करा कर सुधार करवा सकते हैं
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड कोतमा
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड कोतमा के सूखा राहत प्रकोष्ठ के प्रभारी अजय सिंह उपयंत्री को नियुक्त गया है जिनका मोबाइल नंबर 7000656073 है पर लोग अपने क्षेत्र के पेयजल के लिए हैंड पंप सुधार हेतु संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं
लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड अनूपपुर
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड अनूपपुर सूखा राहत तक पोस्ट के प्रभारी विशाल गेड़ाम उपयंत्री को बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9827612364 है इसमें ग्रामीण अपने क्षेत्र के बिगड़े हैंडपंप जो संधारण के अभाव में बंद है कि की सूचना दर्ज कर सकते हैं
अतिरिक्त उपखण्ड प्रभारी
अगर इसके बाद भी हैंड पंप का सुधार नहीं होता है तो उपखण्ड क्षेत्र के लोग उपखण्ड कोतमा ,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के अतिरिक्त उपखण्ड प्रभारी दीपक साहू सहायक यंत्री को बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9993400770 है एवं उपखण्ड जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ का अतिरिक्त उपखण्ड प्रभारी श्रीमती नीलिमा सिंह सहायक यंत्री को बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 8770938420 है जिस पर अगर उपखण्ड स्तर पर बिगड़े हैंड पंप का समय अवधि पर सुधार नहीं हो होता है। तो इन नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कार सकते है