चचाई थाना अंतर्गत जायलो गाड़ी से लगभग 70 किलो गांजा बरामदगी की खबर,महिला के साथ उसका साथी ग्रिफ्तार
अनूपपुर - मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को एक खबर लगी की जिले के चचाई थाना अंतर्गत गांजे की तस्करी होनी है,जिस पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने तत्काल अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड़ पर रखा जहां से पुलिस अधीक्षक की टीम ने लागातर गांजा तस्करों पर पैनी नजर रखी और जैसे ही चचाई थाना अंतर्गत गांजा तस्कर के मूवमेंट की खबर लगी पुलिस टीम ने गांजा तस्करों को धर दबोचा जिसमे जायलो गाड़ी से लगभग 70 किलो गांजे के साथ एक महिला और एक पुरुष को ग्रिफ्तार किया गया है, इस पूरे मामले में चचाई थाने में कार्यवाही की जा रही है,वही हमारे सूत्रों की माने तो पुलिस कप्तान मोती उर रहमान लगातार इस तरह के अवैध कारोबार करने वालों पर लगाम लगाने के लिए अपनी स्वयं की एक टीम गठित कर रखी है और जब भी ऐसी कोई खबर होती है वो टीम मुस्तैदी के साथ आरोपियों को सलाखों के पीछे तक पहुंचाने का काम करती है चूंकि मामला पुलिस की गोपनीयता से जुड़ा हुआ है और ऐसे माफ़ियाओं पर लगाम लगना जरूरी है इसलिए पुलिस अधीक्षक की टीम में कौन कौन पुलिस कर्मी शामिल है खुलासा करना उचित नही होगा पर यह जरूर कहा जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने अपनी इस विशेष गठित टीम को जब जब कोई जिम्मेदारी सौंपी बखूबी काम अंजाम तक पहुंचा है