पाली: थाना के पास महिला द्वारा खुलेआम गांजा बिक्री, पुलिसकर्मियों को दे रही गालियां – वायरल ऑडियो ने खोली पोल,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम उमरिया

पाली: थाना के पास महिला द्वारा खुलेआम गांजा बिक्री, पुलिसकर्मियों को दे रही गालियां – वायरल ऑडियो ने खोली पोल
पाली - नगर में नशे का कारोबार बेलगाम होता जा रहा है। थाना परिसर के समीप ही रहने वाली एक महिला – मुन्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं कि वह खुलेआम गांजा जैसी मादक पदार्थों की बिक्री कर रही है। हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी इस महिला पर कई बार प्रकरण दर्ज हुए हैं, मगर हर बार गांजे की मात्रा कम होने का हवाला देकर कानूनी शिकंजा ढीला ही रहा।
महिला का पुलिस को खुला चैलेंज, दिनदहाड़े बेखौफ कारोबार
स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त महिला थाना के समीप और दिनदहाड़े बिना किसी भय के अवैध गांजे का व्यापार कर रही है। यह उसकी ओर से पुलिस को एक खुला चैलेंज प्रतीत होता है। हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह महिला एक पुलिसकर्मी को गाली गलौज करते और उसके खिलाफ सीनियर अधिकारियों को शिकायत कर हटवाने की बात कहती सुनाई दे रही है।
CCTV में कैद पूरा मामला
एडवोकेट विद्यादर्शन वासवानी के घर के सामने लगे CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ग्राहक आते हैं, दरवाजा खुलता है, भीतर से एक हाथ बाहर निकलता है, ग्राहक हाथ बढ़ाता है, पुड़िया लेता है और फिर चला जाता है। यह पूरा घटनाक्रम मादक पदार्थों के खुलेआम सौदे की पुष्टि करता है।
स्वयं के लगाए CCTV से सतर्कता
उक्त महिला ने अपने घर के बाहर स्वयं CCTV कैमरे लगवाए हैं, जिनके माध्यम से वह निगरानी रखती है कि उसके घर की ओर कौन आ रहा है। इससे वह सतर्क हो जाती है और अत्यधिक मात्रा में रखा मादक पदार्थ कहीं छुपा देती है, जिससे पुलिस कार्रवाई के दौरान उसे कम मात्रा में ही गांजा बरामद होता है।
स्थानीय रहवासी सहमे हुए
इलाके के लोग खासे परेशान हैं। उन्हें नहीं पता कि किस प्रकार के संदिग्ध लोग रोज़ाना मोहल्ले में आ-जा रहे हैं। इससे न सिर्फ सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है बल्कि स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
नगरवासियों ने अब पुलिस अधीक्षक से इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह का खुला मादक पदार्थ व्यापार समाज को अंदर से खोखला कर रहा है और यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।