Rkexpose की खबर का असर भाजपा ने गालीबाज नेता को किया तलब, आखिर कार्यवाही कब - विजय उरमलिया की कलम से

Rkexpose की खबर का असर भाजपा ने गालीबाज नेता को किया तलब, आखिर कार्यवाही कब
अनूपपुर - भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने एक पत्र जारी करते हुए कोतमा के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अटल ब्यौहार को उनके द्वारा किये गए कृत्य पर जवाब तलब कर लिया है जारी पत्र में दो दिनों के अंदर कार्यालय में आ कर अपना पक्ष रखने की बात कही गई है भाजपा युवा मोर्चे के अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने लिखे पत्र में यह माना है कि अटल ब्यौहार का कृत्य पार्टी की छवि को धूमिल कर रहा है और आपका कृत्य अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है अतः नोटिश प्राप्ति के दो दिवस के अंदर अपना प्रत्युत्तर प्रस्तुत करें,सारे राह पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले युवा मोर्चा कोतमा के मंडल अध्यक्ष अटल ब्यौहार के बारे में हमने जितनी जानकारी जुटाई उससे यह तो साफ हो गया कि ये नेता अक्सर विवादों के रहते है और एक दो नही कई बार अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने के आदि हो चुके है अब देखना यह है कि आखिर भाजपा के जिम्मेदार ऐसे नेता को मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी से निष्काषित कब करते है चूंकि भाजपा संगठन हर तबके को साथ लेकर चलने का वादा करते है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सब का साथ सब का विकास सब का विश्वास के मंत्र से पार्टी को और समाज को एक माले में पिरोने की बात करते है पर अटल ब्यौहार जैसे नेता पार्टी की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते जिसका उदहारण हाल की घटना है