इस पंचायत सचिव को एक दिन की जिला पंचायत की दो कमान ,जिला पंचायत न बेंच दो तो कहना वशिष्ट साहब 

अनूपपुर - अनूपपुर जिले की पंचायतों में फैला भृष्टाचार उस घुन की तरह है नो धीरे धीरे एक मकान को जमीदोज करने में अहम योगदान तब तक निभाता है जब तक घर को पूरी तरह नेस्तनाबूत न कर दे और यही हाल जिले की कुछ पंचायत सचिवों का है  जो भृष्टाचार की सभी सीमाओं को लांघते हुए सरकारी खजाने को लूट रहे है,

जनपद से ले कर जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की सांठगांठ से लगातार आम जनता के हितलाभ के पैसों को लूटा जा रहा है,

वर्तमान जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा   जब से आये चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त रहे पर गिजरी पंचायत के सचिव को एक हफ्ते के लिए जिला पंचायत की कमान दे कर देखें और ये महोदय अगर जिला पंचायत न बेंच दे तो कहना आप को जानकर अचंभा हो सकता है पर हमारे लिए अचंभे जैसी कोई बात नही गिजरी पंचायत में फैले भृष्टाचार में जनपद पुष्पराजगढ़ के उपयंत्री,पीसीओ सहित कई जिम्मेदारों का अहम योगदान है इस भृष्टाचार में खास तौर से पंचायत इंस्पेक्टर जागृत सिंह का बड़ा अहम योगदान बताया जा रहा है इस पंचायत के हर निर्माण कार्य मे इनके परिवार की संलिप्तता है और यही एक बड़ी वजह है या तो बिना निर्माण कार्य के पैसे निकाल लिए गए या या तो जो निर्माण कार्य हुए वो किसी काम के या उपयोगहीन दिखाई दिए,कुर्सी पर बैठ कर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर अपनी पीठ जनपद से ले कर जिला पंचायत तक थपथपाते रहे पर आप की ईमानदार कार्यप्रणाली जमीन पर लूटते बिकते साफ दिखाई दे रही है

गिजरी पंचायत में कहां कितना हुआ भृष्टाचार

ग्रामपंचायत गिजरी में एक सड़क जो 2-12-2017 को मेन रोड से संपत के घर तक 7,52000 रुपये की स्वीकृति ग्राम अमोदा

पंचायत गिजरी में हुए थी पर इस सड़क का बिना निर्माण किये गिट्टी,सीमेंट,रेता के नाम पर एस एस मार्को कसन्सट्रक्शन को 99,920,त्रिपाठी एजेंसी को 2,45,940त्रिपाठी एजेंसी को ही 96000

वैष्णवी ट्रेडिंग को 185250 रुपये का भुगतान कर दिया गया अब बताओ सीईओ साहब क्या आप इसको देखने जायेंगे और क्या जिस कार्य के बिना काम किये इतने रुपयों का बंदरबांट किया गया कार्यवाही होगी 

वही दूसरे मामले में 

खेंवची नाले पर जनभागीदारी से 7,46,250 रुपये का रपटा निर्माण 1-1-17 गिजरी में किया गया पर इसका निर्माण ऐसा किया गया कि जिला पंचायत से ले कर जनपद के एक भी अधिकारी इस रपटे से गुजर कर बता दे और इस रपटा निर्माण का भुगतान जनपद पुष्पराजगढ़ में मौजूद जागृत सिंह के परिचितों को उनकी अपनी निजी संपत्ति समझते हुए कर दिया गया इस रपटा निर्माण में गहरवार टेडर्स को 200000,30000,296860,21000,50900,150000 का भुगतान किया गया जबकि 2017 से लेकर आज तक ये निर्माण कार्य न तो पूरा हुआ और जितना निर्माण कार्य हुआ उसमे भी लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए गुणवत्ताहीन कार्य किया गया,दूसरी तरफ ऐसा ही एक और रपटे का निर्माण धवापनी नाले में किया गया जिसकी स्वीकृति 26-1-21 में 8,18000 रुपये हुई थी पर यहां भी भृष्टाचारियों ने महज खाना पूर्ति करते हुए अपनी पहुंच और सांठगांठ की मिशाल पेश की , इस पूरे खेल में जनपद के उपयंत्री ,एसडीओ सब शामिल है अन्यथा बिना उपयंत्री के एमबी जारी किये बिना कार्य के मूल्याँकन के भुगतान अधूरे या बिना कार्य हुए कैसे हो गया अपने आप में बड़ा सवाल है ,

अब सवाल यह उठता है कि जनपद से लेकर जिला पंचायत कलेक्टर कार्यालय तक सब ईमानदारी की बात करते है तो आखिर ये भृष्टाचार करता कौन है और कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा अगर सब ईमानदार है तो आखिर किसने ये खुली डकैती सरकारी खजाने में डाली और ईमानदारी की ढींगे पीटने वाले जनपद से लेकर जिला पंचायत के जिम्मेदार क्या करते रहे अपने आप मे बड़ा सवाल है अब तो इन भृष्टाचारियों के लिए यही कहा जा सकता है कि जिला पंचायत सीईओ कुछ दिनों के लिए जिला पंचायत की कमान इन्हें सौंप दे अगर ये जिला पंचायत न बेंच दे तो कहियेगा और साहब एक बार स्वयं ग्राउंड परीक्षण कर लीजिए आफिस में फाइलों का निरीक्षण दो बाबुओं की जिम्मेदारी है जब जैसा चाहे जो फाइल चाहे वही आप तक पहुंचनी है बहुत सी भृष्टाचार की फाइलें आप के कार्यालय में धूल खा रही है

 

इनका कहना है 

ये जिन कामो की बात कर रहे है आप मुझे जानकारी नहीं है फिर भी मई पता करवा लेता हूँ चूँकि मै काफी पहले गिजरी पंचायत में था 

आनंद उइके उपयंत्री जनपद पुष्पराजगढ़ 

 

धवापानी नाले में जो रपटा निर्माण हुआ है उसकी एमबी और मूल्याँकन नहीं जारी किया गया कैसे और किसने भुगतान किया मुझे जानकारी नहीं है और अब तक मैंने देखा भी नहीं काम क्या और कैसे हुआ है 

शिवम मिश्रा वर्तमान उपयंत्री गिजरी पंचायत 

मै अभी कुछ महीने पहले एसडीओ पुष्पराजगढ़ ज्वाइन किया है आपने जो जानकारी दी है  मै उसको दिखवा लेती हूँ अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जायेगी 

रेखा तनवर एसडीओ जनपद पुष्पराजगढ़