अमरकंटक थाना ने अपह्रता एवं गुम इंसान को सफलतापूर्वक दस्तयाब किया
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक के थाना में 11 मार्च 25 को फरियादी बुधराम बनावल पिता गौतम बनावल उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हरवार द्वारा दिनांक 11 मार्च 25 को गुम इंसान क्रमांक 10/24 भगवानिया बाई पति अंगद बघेल उम्र 30 वर्ष के गुमने की रिपोर्ट की गई थी । जिसका पता थाना अमरकंटक द्वारा दिनांक 21 मार्च 25 को त्वरित कार्यवाही करते हुए दृश्यप किया गया  दिनांक फरियादी शिवकुमार मसराम पिता बृजमोहन सिंह मसराम निवासी हर्रा टोला थाना अमरकंटक के द्वारा 26 मार्च 25 को गुम इंसान क्रमांक 14  / 25  को गुम इंसान बृजमोहन सिंह पिता कमल सिंह मसराम उम्र 58 वर्ष को थाना अमरकंटक के द्वारा दिनांक 31 मार्च 25 को दस्तयाब किया गया एवं दिनांक 7 मार्च 25 को गणेश सिंह गोड पिता अमरनाथ सिंह गौड़  उम्र 37 वर्ष के द्वारा गुम इंसान क्रमांक 9  /25  कुमारी अमरावती पिता गणेश सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम पामरा थाना अमरकंटक के द्वारा दिनांक 20 मार्च 25 को सफलतापूर्वक दस्तयाब किया गया सभी दस्तयाब एवं गुम ईसान व्यक्तियों को उनके परिजनों को  सुपुर्द किया गया। 
पुलिस थाना अमरकंटक के द्वारा  तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से गुम इंसान एवं अपह्रता व्यक्तियों को उनके परिवारजनों के मिल जाने से राहत की सांस ली तथा पुलिस की इस कार्यवाही से परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की । 
थाना अमरकंटक की उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोतिउर रहमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एसडीओपी पुष्पराजगढ श्री नवीन तिवारी  कुशल मार्ग निर्देशन मे थाना अमरकंटक के नगर निरीक्षक श्री लाल बहादुर तिवारी  नेतृत्व में उप निरीक्षक  पी एस बघेल  सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह पाटले  प्रधान आरक्षक राजेंद्र श्याम आरक्षक अमलेश बघेल आरक्षक कृष्णा सिंह महिला आरक्षक खुशबू डाबर महिला आरक्षक रूपा ठाकुर तथा साइबर सेल प्रभारी अनूपपुर प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार आरक्षक पंकज मिश्रा तथा आरक्षक राजेंद्र केवट द्वारा सफलतापूर्वक की गई । थाना अमरकंटक के निवासियों ने पुलिस के द्वारा तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही की मुक्त कंठ से सराहना की है  तथा अपेक्षा व्यक्त की है कि पुलिस बल इसी तरह सजग रहकर आगे भी कार्यवाही को अंजाम देते रहेंगे ।