सुरक्षा कर्मी अषोक शुक्ला ने दी आत्महत्या की धमकी
गेस्टहाउस इन्चार्ज मृगेन्द्र सिंह ने की थी मारपीट प्रबंधन और पुलिस प्रषासन पर लापरवाही का लगा तहे आरोप
राजनगर।
जिला अनूपपुर अंतर्गत जमुना कोतमा एरिया के कालरी कर्मचारी से हुई मारपीट के मामले में किसी भी तरह से शासन एवं प्रशासन की कार्रवाई न होने से परेशान कर्मचारी ने दी आत्महत्या की धमकी बता दें कि जिला अनूपपुर के अंतर्गत जमुना कोतमा एरिया में पदस्थ कर्मचारी अशोक कुमार शुक्ला जिनकी ड्यूटी पर गेस्ट हाउस में सुरक्षा प्रहरी के पद पर भालूमाडा में लगाई गई थी अशोक शुक्ला की ड्यूटी रात्रि 11ः00 से सुबह 7ः00 तक थी नियत समय पर अशोक शुक्ला अपनी ड्यूटी पर पहुंचा था और अपना पोस्ट चेक कर रहा था इस समय मृगेंद्र सिंह जो की गेस्ट हाउस के पद पर कार्यरत है नशे की हालत में आकर अशोक शुक्ला को गेस्ट हाउस की चाबी देने लगा दरमियानी रात को अशोक शुक्ला ने गेस्ट हाउस की चाबी लेने से मना कर दिया इस समय मृगेंद्र सिंह ने उन पर हमला बोल दिया अशोक शुक्ला द्वारा अपनी जान बचाकर संबंधित सुरक्षा विभाग को फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दिया स्थानीय पत्रकार राकेश उपाध्याय के द्वारा फोन पर सुरक्षा इंचार्ज से बात हुई तो उन्होंने बताया कि संबंधित थाना भालूमाड़ा में इसकी शिकायत हुई है एवं महाप्रबंधक से भी लिखित रूप से शिकायत किया जा चुका है बता दें कि तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी भी तरह से संबंधित गेस्ट हाउस इंचार्ज मृगेंद्र सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई मृगेंद्र सिंह द्वारा इससे पूर्व भी वहां उपस्थित चैकीदार के साथ भी इस तरह से व्यवहार किया जा चुका है रात 9ः00 बजे से रात्रि 12ः01 बजे तक गेस्ट हाउस में शराब और खाने-पीने की पार्टी या भी चलती हैं अशोक शुक्ला के ऊपर हुए हमले पर किसी तरह से कोई कार्रवाई न होना शासन एवं प्रशासन तथा कलारी प्रबंधन के ऊपर सवालिया निशान लग रहे हैं मृगेंद्र सिंह के द्वारा किए गए प्रस्ताव से तंग आकर अशोक शुक्ला ने आत्महत्या की धमकी दी है शासन एवं प्रशासन तथा कालरी प्रबंधन को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है।