गैर मान्‍यता प्राप्‍त क्लिीनकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही,कई क्लीनिकों को किया सील

शासन के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग  के डॉ. बी.एस.जम्हुरिया,डॉ. रजनी छारी एवं दल द्वारा मंगलवार को अशोकनगर के शहरी क्षेत्र में संचालित झोला छाप डाक्‍टरों (गैर मान्‍यता प्राप्‍त क्लिीनकों ) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित क्लिीनकों के चिकित्‍सकों के पास डिग्री न होने तथा रजिस्‍ट्रेशन नही होना पाया गया  इस कारण धमेन्‍द्र धाकड,रामजी लाल रजक,रंजीत रघुवंशी तथा धर्मवीर यादव द्वारा संचालित 04 कि्लीनिकों को बंद कराया जाकर सैंपल लिये गए।