गै. इरा. हत्या का आरोपित रहीश खान शांति समिति की बैठक में अनूपपुर कलेक्टर व एसपी को देता रहा सुझाव

गै. इरा. हत्या का आरोपित रहीश खान शांति समिति की बैठक में अनूपपुर कलेक्टर व एसपी को देता रहा सुझाव
अनूपपुर / जिले की प्रशासनिक व कानून व्यवस्था किस कदर लाचार अवस्था में है जिसका जीता जागता नमूना गत दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर ही देखने को मिला जहाँ पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मे गैर इरादतन हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपित व्यक्ति मो रहीश खान द्वारा अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली व पुलिस अधीक्षक मति उर रहमान के सामने बैठ कर लंबी -लंबी डिंगे हाक कर गणेश चतुर्थी व ईद मिलादुन नबी के त्योहार को लेकर सुझाव दे रहा था | बैठक की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई वैसे ही आम जनता, प्रबुद्ध जनों, कानूनविदो, की जमकर इस मामले मे प्रतिक्रियाएं आ रही है |
*कोतवाली मे है अपराध कायम*
अमरकंटक रोड पर ग्राम जमुड़ी में रईस खान पैसे कमाने की चक्कर में अवैध वाटर पार्क सर रिसोर्ट एण्ड फन सिटी के नाम से संचालित किए हुए थे जहां पर बगैर मानक के वाटर पार्क संचालन के दौरान 11 मई 2024 को एक नाबालिक बालक की डूब कर मौत हो गई थी
इस पूरे मामले में अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने सर रिसोर्ट एण्ड फन सिटी वाटर पार्क के मालिक मो. रईस खान पिता इसहाक मोहम्मद उम्र करीब 54 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 चंदास टोला अनूपपुर एवं मैनेजर अंसार मोहम्मद उर्फ मुन्ना पिता निसार मोहम्मद उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 चंदासटोला अनूपपुर के विरूद्ध गैरइरादतन हत्या का आपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 269/2024 धारा 304, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर तत्परता पूर्वक दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेजा गया था जहां पर जबलपुर हाईकोर्ट से एक महीने बाद बाद उन्हें ससर्त जमानत मिली है |
*गुडविल में संचालित था पार्क*
लच्छेदार लहु लूहवानी बातों में अधिकारियों को अपने चुंगुल में लेकर रईस खान अमरकंटक रोड स्थित ग्राम सकरा में अवैध रूप से वाटर पार्क संचालित किये हुए थे जहाँ पर पैसों की लालच में आधे अधूरे वाटर पार्क को संचालित कर जोरदार प्रचार प्रसार के माध्यम से युवाओं को अपने वाटर पार्क की ओर आकर्षित कर रहे थे, जहाँ पर एक नाबालिक बालक वाटर पर की गहराई में फस गया और उसकी मौत हो गई | वाटर पार्क में पूर्व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एक बार क्या दौरा किया मानो उन्हें लाइसेंस से मिल गया था, सारे नियम कानून को दरकिनार कर आरोपित रईस खान पार्क को तत्काल संचालित कर बैठा और एक मासूम की जान ले ली | जमानत पर बाहर घूम रहा गैर इरादतन हत्या का आरोपित मो रईस खान अब नए अधिकारियों को अपने चुंगुल में लेने की भरपूर कोशिश में लगा हुआ है|