गै. हत्यारे वाटर पार्क की शोभा बढ़ाने हरे पेड़- पौधों की कटाई

गै. हत्यारे वाटर पार्क की शोभा बढ़ाने हरे पेड़- पौधों की कटाई
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर से 10 किलो मीटर दूर सर रिसोर्ट एवं वाटर पार्क मे एक नाबालिक बालक की मौत के बाद, वाटर पार्क में ग्राहकों की आई कमी के बाद अब वाटर पार्क संचालक वाटर पार्क की ओर ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह- तरह के हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं, जहाँ कुछ दिनों पूर्व गैर इरादतन हत्या के आरोपित रहीश खान द्वारा नगर के विभिन्न गलियों मे अपने पार्क के प्रचार प्रसार के लिए आम जनों के घरों की साफ सुथरी दीवारों पर रात के अंधेरे में पोस्टर चपकवा दिये गए तो अब वही सडक किनारे लगे शासकीय हरे भरे पेड़ो की अंधाधुंध कटाई करवा दी गई |
*कैसा समाज सेवा का चोला*
अस्पताल मे मरीज को एक कंबल बाटकर फेसबुक मे सैकड़ो फोटो डालने वाले आरोपित रहीश खान कैसे समाज सेवा का चोला पहने हुए है जहाँ एक ओर अपने वाटर पार्क को सजाने के लिए सैकड़ो पौधे लगाते हैं तो वही अपने वाटर पार्क की सोभा बढ़ाने के लिए सड़क किनारे लगे हरे भरे लम्बे लम्बे पेड़ो को कटवा दिया गया है ताकि सडक से निकलने वाले रहा गिरो की नजर वाटर पार्क मे पड़े |