गोपाष्टमी पर माँ ज्वाला धाम उचेहरा के गोशाला में गुड़ और फल खिलाकर की गई गायों की पूजा

गोपाष्टमी पर माँ ज्वाला धाम उचेहरा के गोशाला में गुड़ और फल खिलाकर की गई गायों की पूजा
उमरिया-जिले में मंगलवार को गोपाष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा मां ज्वाला धाम उचेहरा में पहुंचकर मंदिर पंडा भंडारी सिंह की उपस्थिति में गायों की पूजा की गौशाला में उपस्थित सभी गायों को गुड और चना खिलाया गया। समाजसेवी हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने गोपाष्टमी पर गायों का पूजन-अर्चन किया ।इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने गाय को घास, फल के साथ अन्य खाद्य पदार्थ खिलाया। मां ज्वाला धाम उचेहरा के पंडा भंडारी सिंह ने कहा की युवा टीम उमरिया की यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गौ चारण लीला शुरू की थी। कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन मां यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण को गांव चराने के लिए जंगल भेजा था इस दिन गांव ग्वाल और भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने का महत्व है हिंदू धर्म में गाय को माता का स्थान दिया गया है। इस अवसर पर युवाओं की टोली व भक्तों ने गौ माता का पूजन कर भोग लगाया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृत में गाय का विशेष महत्व है इस दिन गाय की पूजा अलग ही महत्व रखती है। गाय को हमारी संस्कृति में पवित्र माना जाता है श्रीमद् भागवत में भी इसका वर्णन है गौ सेवा करना हमारा धर्म है। इस दौरान पंडा भंडारी सिंह, शिवराज कुमार,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन ,रिया सिंह राजपूत व सभी भक्तगण उपस्थित रहे।