परासी पडौर लतार गौशाला कांजी हाउस चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट मोहन सरकार में सब फेल

परासी पडौर लतार गौशाला कांजी हाउस चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट मोहन सरकार में सब फेल
अनूपपुर/ जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार कांजी हाउस खंडहर में तब्दील है गौशाला की किय गई थी मांग नही हुआ गौशाला निर्माण जहां निर्माण हुआ वहा मावेसियो को खाने पीने तथा चारा पानी का कोई इंतजाम भूखे प्यासे तड़प रहे है गाय भूखे प्यासे से हो रही गौशाला में ही मौत क्षेत्र के नेता मंत्री विधायक सांसद अनूपपुर में व्यवस्था के नाम पर लूट रहे है बहबाही ले रहे सरकार से अवार्ड आ व्यवस्था के चलते आवारा पशु रोड ऐक्सिडेंट दुघर्टना का हो रहे बड़ा शिकार एक ओर देखा जाए तो गायों की पूजा की जाती है दूसरे तरफ़ देखा जाए तो उन्हीं गायों को भुखे प्यासे तड़प तड़पा कर मौत के मुंह में समा दे रहे है जिससे पंचायत तथा जिले के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी बीमार बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते है लगातार कुछ दिनो से अखबार खबर के माध्यम से ग्राम पंचायत पडौर का कांजी हाउस प्रकाशित किया गया जहा पर मावेसियो को चारा पानी नसीब नही होता था वही क्षेत्र के पुर्व मंत्री विधायक बिसाहू लाल सिंह जी के ग्रह ग्राम परासी घर के पीछे का गौशाला में लगभग सैकड़ों गायों को बंद कर चारा पानी नहीं नही दिया जा रहा है जिसके चलते गाय सूखकर लकड़ी हो गई है जिसमे जिले के अधिकारी कर्मचारी तत्काल जांच करने की आवश्कता है मगर जा बूझकर देरी की जा रही है जांच में देरी उन गायों की भूखे प्यासे मौत की कारण बन सकती है जिससे लेकर लगातार अखबर खबर के माध्यम से प्रकाशित कर अधिकारी कर्मचारी अवगत कराया जा रहा है मगर अपने कार्य से बचाते नजर आ रहे है जिसके वजह से सब गायों की चारा पानी भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया उसी प्रकार का ग्राम पंचायत लतार का कांजी हाउस का मामला सामने आया है जो भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया है जिसमे पंच सतेन्द्र त्रिपाठी जी ने क्षेत्रीय हमारे प्रतिनिधि से बताया की यहां कांजी हाउस बना है मगर पूरी तरफ से ध्वस्त पड़ा है स्थान छोटा होने के साथ व्यवस्था की कमी वजह से गायों को कांजी हाउस में गायों को बंद नहीं किया जा रहा है हालय की कई बार गौशाला निर्माण की माग किय गई पर अभी तक गौशाला को शुक्रति नही की गई जिसके चलते ढेर सारा आवारा पशुओ के द्वारा किसानों की खेत में पहुंचकर फसल को भारी नुकसान पहुंचाई जा रही है अनूपपुर में जहा जहा कांजी हाउस गौशाला निर्माण हुआ वहा सारा व्यवस्था ही फेल है