कोयले के कारोबार के आड़ में अब्दुल रहमान,वाजिद खान का गौ तस्करी का काला साम्राज्य 
अनूपपुर - अनूपपुर जिले का कोतमा इन दिनों दो भाइयों की वजह से संभाग के सबसे बड़ा गौ तस्करी का अड्डा बना हुआ है दोनों भाइयों ने कुछ गाड़िया खरीद कर कोयले का कारोबार भी इसलिए शुरू किया कि इसकी आड़ में गौ तस्करी का इनका काला साम्राज्य फलता फूलता रहे,और कौन कौन लोग जुड़े है इनके साथ जान लीजिए मोहसिन अब्बास, अब्दुल रहमान,मोहम्मद फिरोज,निजाउद्दीन मोबिन अहमद,मोहम्मद वासिफ,लखन लाल, राम कुमार,सूरज पटेल,भोला ,मोहम्मद वाजिद,ओम प्रकाश,बाबू चिकवा ये सभी वो लोग है या तो अब्दुल रहमान उर्फ बब्लू एवं इसके भाई वाजिद को गौ तस्करी में या तो मवेशी उपलब्ध कराते है या सके इस काले कारोबार के साम्राज्य को सुरक्षित करने में अहम भूमिका अदा करते है इन सब के खिलाफ भी कई मामले।विभन्न धाराओं में पंजीबद्ध है
थाना कोतमा में 2018 में बाबू चिकवा ,अब्दुल रहमान उर्फ बब्लू के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के 1988 के तहत धारा 66,192,11(2) के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ,थाना भालूमाड़ा में 2018 में इंडियन पैनल कोड 1860 की धारा 379,34 के तहत अब्दुल रहमान,ओम प्रकाश पनिका,थाना रामनगर में 2020 में क्रूरता निवारण पशु अधिनियम 1960 की धारा 6(क),6(ख),(1),10,11,11 के तहत भोला,मोहम्मद वाज़िद,अब्दुल रहमान के खिलाफ पंजीबद्ध हुआ,थाना कोतमा में 2024 में निजाउद्दीन मोबिन अहमद,मोहम्मद वासिफ,अब्दुल रहमान खान,लखन लाल,राम कुमार के खिलाफ क्रूरता निवारण पशु अधिनियम 1960 की धारा 4,6,6(A),11 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 130,177(3),66,192A के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ,कोतमा थाने में 2022 में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 66,192,46,196 तहत मोहसिन अब्बास,मोहम्मद फिरोज खान,अब्दुल रहमान के खिलाफ पंजीबद्ध हुआ,जैतहरी थाने में 2022 में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 6,6(A),6(B)(1) मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत 66/192 के तहत सूरज पटेल,अब्दुल रहमान के खिलाफ मामला पंजीबद्ध है जिले के अलावा कई मामले संभाग के अन्य थानों में दर्ज है ,आप को हम बताते हमने जब अपने तरीके से खोज बीन शुरू की तो जानकर आप हैरान हो जायेंगे की इन सब मामलो में एक व्यक्ति कॉमन है जो है गौ तस्करी के काले साम्राज्य का मुखिया अब्दुल रहमान उर्फ बबलू अब हमारे हाँथ कुछ गाड़ियों के नंबर लगे है जिनसे तस्करी को अंजाम दिया जाता है उसमें से सबसे पहली गाड़ी जो अब्दुल रहमान के नाम पर है NL01AJ 0964,बांकी कई गाड़िया दुसरो से हायर की जाती है जिनके कुछ नंबर हमारे हाँथ लगे है MP 17 HH 3047 ट्रक ,UP 19 AT 2012 डीसीएम गाड़ी,UP 71 2895 ट्रक, UP73 A 3815,UP 73 A 6780 ट्रक,MP09 HG 2400 ट्रक इन गाड़ियों का ये तस्कर माफिया करता है ,आप की जानकारी के लिए हम बता दें अभी अब्दुल रहमान उर्फ बबलू मेरठ पहुंच चुका है और उसकी अनुपस्थिति में उसके काले कारोबार के साम्राज्य को संभालने की जिम्मेदारी अपने भाई वाजिद को दे रखी है अब देखना यह है कि क्या इतना सब कुछ सामने आने के बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही हो पाती है या नही
दूसरी तरफ सवाल यह उठता है कि जब ये गौ तस्करी हो रही है तो आख़िर गौ रक्षा के नाम पर हल्ला करने वाले कहाँ गायब हो गये हमारे सूत्र बताते है गौ तस्करी का विरोध करने वाले कुछ लोगों को अब्दुल रहमान उर्फ बबलू ने सेटल मेन्ट कर लिया है और अब गौ तस्करी के खिलाफ हल्ला करने वाले गाड़ियों को निकलवाने में इस माफिया की मदद करते है अब सवाल उन थानों पर भी है कि कई बार मामले पंजीबद्ध होने के बाद आखिर इसका  गौ तस्करी का काला कारोबार अनवरत कैसे जारी है सबसे ज्यादा चिंता का विषय है और इस ओर इंगित भी करता है कि कोतमा को इन लोगों ने गौ तस्करी का सबसे सुरक्षित अड्डा बना लिया है ऐसा इसलिए कि सबसे ज्यादा मामले कोतमा और भालूमाड़ा में ही पंजीबद्ध किये गए पर आज तक इस के अवैध कारोबार पर रोक नही लगाई जा सकी