अनूपपुर जिले का सबसे बड़ा गौ तस्कर अब्दुल रहमान उर्फ बालू पर लगाम कब,आखिर कैसे मेरठ से अनूपपुर पहुंच बना गौ तस्करों के काले साम्राज्य का आका 
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में जो पाप कथा लिखी जा रही है दुर्भाग्य जनक ही नही जिले को श्रापित करने वाली है मामला गौ तस्करी से जुड़ा हुआ है जहां मेरठ से चल कर अब्दुल रहमान उर्फ बालू जिले में कदम रखता है और फिर पाप के इस गोरख धंधे को अमली जामा पहनाने में जुट जाता है इसके काले कारोबार का बहीखाता हम परत दर परत खोलेंगे और आप इतना समझ लीजिए इस गौ तस्कर माफिया के खिलाफ जिले के रामनगर थाना,कोतमा थाना,भालूमाड़ा थाना,जैतहरी थाने में गौ तस्करी के मामले पंजीबद्ध है और आज जब हम यह खबर लिख रहे है तब भी इसके काले कारोबार का काम जारी है और आज भी कुछ गाड़िया निकलने वाली है,आप को जानकर हैरानी होगी कि इस गौ तस्करी के अपराध जगत का सबसे बड़ा यह खिलाड़ी अब्दुल रहमान उर्फ बालू के खिलाफ सिर्फ गौ तस्करी के मामले नही है एन डी पी एस ,गोली कांड,मारपीट के कई मुकदमे कई थानों में दर्ज है और ये माफिया लगातार फरार चल रहा है सिर्फ और सिर्फ कागजों में जबकि इसकी उपस्थिति लगातार जिले के कोतमा में है अब सवाल यह उठता है कि अगर जिले के अधिकतर थानों में इसके खिलाफ मामले पंजीबद्ध है तो फिर इसके बावजूद गौ तस्करी का इसका कारोबार कैसे अनवरत चल रहा है सूत्रों की माने तो जिले के  कुछ थानों के भी संरक्षण इसको प्राप्त है इस पाप के काले कारोबार में अब देखना लाजमी यह होगा कि इस गौ तस्कर के खिलाफ जिले के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान साहब का डंडा कब चलता है दूसरी तरफ जिले के उन नेताओं के लिए भी एक चुनौती है अब्दुल रहमान उर्फ बालू जो गौ बचाओ और मवेशियों से भरी गाड़ियों को महज दिखावे के लिए पकड़ते है बाद में सेटिंग होने के बाद इस पाप के काले कारोबार को उनकी भी हरी झंडी इस गौ तस्कर को मिल जाती है हम अगले एपिसोड में एक बड़ा खुलासा इस माफिया पर करेंगे मेरठ से चल कर अनूपपुर जिले में गौ तस्करी का काला साम्राज्य खड़ा करने वाले के साथ कौन कौन है और कैसे इसका अनवरत यह काला कारोबार चल रहा है