रेत खदान के ठेकेदारों पर ग्रामीणों ने किया हमला                                                          अनूपपुर।  जिले में रेत खदान के ठेकेदारों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया । जिसकी शिकायत रेत ठेकेदारों ने फुनगा चौकी में किए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। रेत ठेकेदार संदीप तोमर ने बताया कि रेत खदान में काम करते हैं। अवैध रेत चोरी रोकने ले लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान रक्शा से कोलमी रोड एक गाड़ी क्रमांक एमपी 65 एमबी 17 दो लोग मौजूद थे। उनमें से एक व्यक्ति बोला मैं फौजी हूं। उसने बोला कि तुम यहां क्यों घूम रहे हो ? यह मेरा गांव हैं। जब रेत ठेकेदारों ने उससे बात की तो उसने 10 से 12 लोगों को इकट्ठा कर रेत ठेकेदारों पर हमला कर दिए। सभी लोगों ने डंडों से मारपीट की और दो गाड़ियों पर भी तोड़फोड़ किए। जिसकी शिकायत रेत ठेकेदारों ने फुनगा चौकी में की है ।