छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत पिपरिया से ग्राम उरा जा रही पिकअप पलटी, 15 घायल, जिसमे 3 गंभीर

अनूपपुर \ कोतमा- छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरिया से उरा गाँव में एक परिवार बारहों कार्यक्रम में जा रहा था. लेकिन रास्ते में पिकअप पलट गई। इस हादसे में 11 से 15 लोगों को चोटे आई, जिनमें से 3 लोग गंभीर हैं। गाँव वासियों ने पुलिस को 100 नंबर द्वारा बुलाया और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी चोटिलो को कोटमा हॉस्पिटल पहुँचाया गया घायलों को पहुंचने में भालूमाडा के पुलिस संजय वर्मा व उनके सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा