ग्राम पंचायत बिजौडी भ्रष्टाचार की बनी मूरत, सरपंच ,सचिव ,रोजगार सहायक ने अपने परिजनों के नाम से निकाले पैसे

जैतहरी जनपद में ग्राम पंचायत बिजोडी भ्रष्टाचार के लिए जाने जाने लगी ।ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलकर भ्रष्टाचार की इमारत खड़ी कर दी है ग्राम वासियों ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में आकर अपनी व्यथा कलेक्टर महोदय को सुनाई

बिजौडी के ग्राम वासियों ने बताया कि सरपंच और सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है आने-जाने वाले लोगों के लिए लाखो रुपए में बनाई गई ग्रेवल सडक कीचड़ में तब्दील हो गई है लोगों का जीना दुभर हो गया है ।

निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार और लीपा पोती की गई है ।

अपने परिजनों के नाम से मास्टर रोल में मजदूरी भरकर पैसे निकाले गए हैं ऐसे अनगिनत भ्रष्टाचार के मामले हैं जिनको जांच करने के पश्चात खुलकर सामने आ जाएगा ।

कचरा गाड़ी के नाम पर चालक को 11 महीने से नहीं दिया गया भुगतान

कचरा गाड़ी के चालक ने बताया कि मुझे₹6000 प्रति मन की दर से कचरा गाड़ी चलाने के लिए बोला गया था किंतु आज लगभग 11 मा हो गई है जिसमें केवल दो मां का भुगतान किया गया है और 9 महीने का भुगतान मुझे नहीं किया गया है जिससे मेरी आर्थिक स्थिति पूरी तरह ठप्प हो गई है मुझे पंचायत से पैसा दिलाने की कृपा करें।

ग्राम वासियों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत बिजौडी की समस्त कार्यों की जांच की जाए और दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाए।