कमिश्नर को युवाओं ने भेंट की  इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा
शहडोल - ग्रीन गणेश अभियान के अंतर्गत उमरिया जिले के युवाओं द्वारा  कमिश्नर  शहडोल संभाग  राजीव शर्मा को गोबर व मिट्टी के बने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा भेंट कर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं बधाई दी गई। युवा टीम के द्वारा ग्रीन गणेश अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में मिट्टी की प्रतिमा बनाने एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा ना स्थापित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। विद्यालय छात्राओं एवं युवा टीम के सदस्यों के द्वारा अपने हाथों से निर्माण की गई गोबर एवं मिट्टी  की गणेश प्रतिमा संभाग व जिले के अधिकारियों को भेंट की जा रही है।  कमिश्नर शहडोल संभाग  राजेश शर्मा ने युवा टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छी पहल है। प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी प्रतिमाएं जल को पूरी तरीके से दूषित कर देती हैं एवं नदी तालाबों के जल को ग्रहण करने वाले पशु पक्षियों एवं पक्षियों को भी हानि पहुंचाती हैं। गोबर एवं मिट्टी के बने इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा भेंट करते समय हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,अंकित गौतम, राहुल सिंह,अंकित सिंह उपस्थित रहे।