ग्रीन गणेश अभियान के तहत युवाओं की पहल मिट्टी व गोबर के गणेश का घर पर विसर्जन, अब गमलों में होगा नवसृजन

उमरिया- ग्रीन गणेश अभियान के अंतर्गत युवा टीम उमरिया के द्वारा गणेश उत्सव प्रारंभ होने से पूर्व जिले के विभिन्न विद्यालयों में मिट्टी एवं गोबर से गणेश जी की प्रतिमा बनाने पर स्थापित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में युवा टीम उमरिया के सदस्यों के द्वारा गोबर व मिट्टी से श्री गणेश की प्रतिमा बनाई गई थी। युवा टीम उमरिया के सदस्यों व अन्य साथियों के द्वारा आरती उतार के गणेश जी को एक पत्र में पानी भरकर विसर्जित किया गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि गोबर व मिट्टी से बने गणेश प्रतिमा को घर में ही विसर्जन किया गया। गणपति जी की मिट्टी की बनी मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई। आरती करने के पश्चात मूर्ति को टब में विसर्जित किया गया। टब के पानी का उपयोग अन्य गमलों में लगाए गए पौधों की मिट्टी में डाल कर किया गया ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा की मिट्टी पानी में जब गल जाएगी तो घुली हुई मिट्टी को गमले में एकत्रित कर पौधारोपण किया जाएगा। ऐसे अनेक को अनेकों घरों में जाकर लोगों को प्रेरित व जागरूक करने का कार्य किया गया और उनसे भी यह कार्य करवाया गया। इसी के साथ ही ऐसे अनेकों लोगों  ने गणेश प्रतिमा को घर पर ही विसर्जित करने का निर्णय लिया। प्लास्टर ऑफ पेरिस या अन्य केमिकल्स हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। अतः इससे बनी मूर्तियों का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि घर पर ही गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन करने का उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश इस अभियान को इको फ्रेंडली अभियान भी कहते हैं जिससे हम पर्यावरण के प्रति सजग रहे और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प भी ले। मिट्टी व गोबर से बनी गणेश प्रतिमा को विसर्जन करते समय समाजसेवी रामनरेश तिवारी,शशिभूषण सिंह,माया तिवारी,खुसबू सिंह,युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,राहुल सिंह,अंकित सिंह,राघवेंद्र सिंह,अंकित गौतम, शिखा बर्मन, दीप्ती सिंह,साहिल पटेल,मुस्कान कुमारी एवं सभी उपस्थित रहे।