बारिश में भीगते हुए घट यात्रा निकाली गई, धूमधाम से मनाया गया ब्रह्मचर्य धर्म,,रिपोर्ट @ भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

बारिश में भीगते हुए घट यात्रा निकाली गई, धूमधाम से मनाया गया ब्रह्मचर्य धर्म
अशोकनगर:- अशोकनगर जिलें के तहसील मुंगावली में दसलक्षण पर्व के अंतिम दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमे ब्रह्मचर्य धर्म को अंतिम दिन मनाया जाता है जिसमे जैन समाज के लोग उपास रखते है और भगवान की विशेष पूजन और धार्मिक क्रियाएं की जाती है वही दस दिनों तक नगर में दसलक्षण पर्व पर मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज संघ के सानिध्य में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान किए गए वही अंतिम दिवस ब्रह्मचर्य धर्म पर मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज ने कहा की आप लोग ने जो भक्ति की है वह सहारनीय है और ब्रह्मचर्य धर्म आखिर में आता है उसकी वजह है की जब तक आप नो धर्मो का पालन नहीं कर सकते तब तक आप ब्रह्मचर्य धर्म का पालन नहीं कर सकते है इसलिए उसे आखिर में मनाया जाता है वही दसलक्षण के अंतिम दिवस सामुहिक अभिषेक,शांतिधारा के साथ पूजन की गई वही इस मौके पर प्रथम शांतिधारा करने मनीष, रितेश मोदी परिवार, अशोक सर्राफ,ऋषभ राहुल जैन,शरद जैन सहित अन्य लोगो को मिला वही दोपहर में एक घट यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बापिस संत निवास पहुंची जहा श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा की गई।