घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर 10 गैस सिलेण्डर जप्त

घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर 10 गैस सिलेण्डर जप्त
अनूपपुर | खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा गुरूवार को जांच के दौरान अमरकंटक में 10 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर जप्त किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि अमरकंटक में रेवा रेस्टोरेंट से 03, ब्रजलाल होटल से 01, गुप्ता (ढाबा) फूड एंड नाश्ता प्वाईंट से 01, कान्हा रेस्टोरेंट एवं भोजनालय से 01, होटल दादी मां की पसंद से 01 तथा अतिथेयम भोजनालय से 03 गैस सिलेण्डर जप्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण, विनियमन) आदेश 2000 के उल्लंघन पाए जाने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।