घर में घुस कर मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
अनूपपुर/चचाई। अनुपपुर चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौल में निवास करने वाली महिला सियाबाई चंदेल पति सुखनन्दन सिंह, राजेश्वरी सिंह पति स्व. ओंकार सिंह सभी निवासी ग्राम धिरोल वार्ड नम्बर 03 की निवासी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि रात्रि लगभग 11ः00 बजे हमारे घर में आरोपी राजा पटेल पिता बालकरण, मस्तराम पिता बालकरण, कैलास साहू, पप्पू पटेल पिता श्रीधर पटेल, सुनील यादव पिता हीरालाल यादव, आलोक पाण्डेय पिता लक्ष्मीकांत पाण्डेय, विवेक गौतम पिता ओमप्रकाश सभी निवासी घिरौल साथ ही राजन तिवारी पिता विनोद तिवारी निवासी देवहरा सभी गिरोह बनाकर सबसे पहले घर के बाहर का बल्ब फोड दिए व घर का दरवाजा खटखटाने लगे व लकड़ी के दरवाजे को लात, हाकी, डण्डा व तलवार से तोड दिये घर के बाहर भी लगभग 20 से 25 लोग खड़े थे जिनको हम नहीं पहचान पाए व उक्त आरोपी 1 से 8 तक जो घर में दरवाजा तोडकर घुसे थे गंदी-गंदी गाली देने लगे व प्रार्थिनी के हाथ में व शरीर में डण्डा से वार किए तो प्रार्थिनी वही गिर गई फिर प्रार्थिनी के पति जो बृद्ध व 85 वर्ष के हॉर्ट पेसेन्ट है वह विस्तर में ही रहते है चलना फिरना बहुत कम होता है उनको विस्तर से उठाकर जमीन में पटक दिए घर के अंदर सब तोड फोड़ दिए व एक व्यक्ति का कपडा भी आंगन व किचन में छूट गया। घर पर शोर सुनकर प्रार्थिया की बहु राजेश्वरी सिंह स्व. ओंकार सिंह उठ गई तो उसे भी इन आरोपियो के द्वारा धक्का मारते हुए अभद्रता की गई हम दोनो की इनके मारपीट व झीना झपटी से हाथ कि चूड़ियों भी टूट गई इनके द्वारा लाए गए कुछ डण्डे व कपडे मफलर घर में पड़े है इनके इस गिरोह बनाके की गई बलवा से हमारा परिवार डरा सहमा हुआ है। जब हमारे बच्चे पुलिस को फोन किए और पुलिस का सायरन सुनने के बाद भागने लगे व बोले कि कब तक तुम लोगो को पुलिस बचाएगी हम आज किसी भी को जॉन से खत्म नही कर रहे है फिर एक दिन आएगे और सभी को इसी घर में बोटी-बोटी कर फेक देगे। आरोपीगण द्वारा फोन से भी लगातार धमकिया दी जा रही है। आरोपियो द्वारा घर में घुसकर किए गए बलवा मारपीट गाली व जॉन से मारने की धमकी की रिपोर्ट विधिवत लिखवाकर प्रार्थिनीगण व उनके परिवार की जॉन माल की रक्षा कराए।