घायल अमन नामदेव से मिलने चिरायु हॉस्पिटल पहुंचे प्रवीन राय,घायल के परिजनों को दिलाया भरोषा

घायल अमन नामदेव से मिलने चिरायु हॉस्पिटल पहुंचे प्रवीन राय
अनूपपुर - आज एक सुखद तस्वीर उस वक्त हमारे पास आई जब शराब ठेकेदार प्रवीन राय घायल अमन नामदेव से मिलने भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचे,हम कतई ये नही कह रहे कि जो अमन नामदेव के साथ हुआ वो ठीक था लेकिन शराब ठेकेदार वीरेंद्र राय के सुपुत्र लागातर आ रही खबरों के बीच खुद घायल अमन नामदेव से मिलने भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचे और परिजनों के साथ साथ घायल अमन नामदेव से मुलाकात की और अमन नामदेव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली साथ ही परिवार को भरोषा दिलाया कि जो हुआ उसको बदला नही जा सकता पर मेरी तरफ से आप के बेटे के इलाज में हर सम्भव मदद की जायेगी और शायद जिले में सब को इसी बात का इंतजार था कि आखिर कार कब ऐसी तस्वीर सामने आये की लोगों को अमन के इलाज से बेफिक्र होने का संदेश मिल सके,हालांकि इस बीच प्रशासनिक लापरवाही और राजनैतिक लापरवाहियां भी खूब देखने को मिली और कुछ लोगों ने सहायता के नाम पर कोरे अस्वाशन डटे तो कुछ ने दूसरे के घी पर हवन भी कर खूब वाहवाही लूटी बहरहाल अमन नामदेव सकुशल अपने घर वापस आ जाये सब की यही उम्मीद है,मिली जानकारी के मुताबिक अमन नामदेव के स्वास्थ्य में सुधार है और अब अमन जूस लेना शुरू कर दिया है