शराब माफिया वीरेंद्र राय, प्रवीन राय के गुर्गों ने शुरू की शराब की अवैध तस्करी,माफिया के आगे घुटनो के बल आबकारी विभाग- विजय उरमलिया की कलम से

शराब माफिया वीरेंद्र राय, प्रवीन राय के गुर्गों ने शुरू की शराब की अवैध तस्करी,माफिया के आगे घुटनो के बल आबकारी विभाग
अनूपपुर - इन दिनों अनूपपुर में शराब माफिया वीरेंद्र राय, बेटा प्रवीन राय ने अपना अवैध गोरख धंधा फैलाना शुरू कर दिया है आज जिला मुख्यालय के अमरकंटक तिराहे पर मौजूद शराब दुकान से बोरी में भर कर शराब की अवैध तस्करी की जा रही थी तभी मौके पर हमारी टीम पहुँच गई जिसके चलते आनन फानन में शराब माफिया के गुर्गे शराब से भरी बोरी को दुकान के अंदर रख लिया आप तस्वीर में जो मोटर साइकिल देख रहे है उसी में शराब से भरी बोरी लादी जा रही थी अब सवाल यह है कि आखिर बोरी में भर कर शराब की तस्करी कहाँ की जा रही थी और ये शराब की खेप कहाँ पहुंचाने का काम किया जा रहा था,दूसरी तरफ ये बाप बेटे की जोड़ी लगातार जिले की जनता को लूटने में आमादा है किसी भी दुकान में अब तक रेट सूची नही टांगी गई जिसके चलते शराब खरीददारों से कीमत से कई गुना ज्यादा वसूले जा रहे है और सबसे दुर्भाग्य जनक तस्वीर यह है कि जिले का आबकारी अमला जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत कुंडली मार कर बैठ गये है आखिर सवाल यह उठता है कि शराब माफिया दिनों दिन बेलगाम होता जा रहा है और जिम्मेदार ऐसा लगता है जैसे सरकार की नही इन माफिया बाप बेटे की नौकरी कर रहे हो अगर ऐसा नही होता तो आज तक जिले भर की दुकानों में शराब की रेट सूची क्यों नही टंगी नतीजतन ये माफिया हर दिन जिले भर में अवैध रूप से चार से पांच लाख रुपये का अवैध कारोबार करता है मतलब महीने का डेढ़ करोड़ रुपये अनूपपुर की जनता से अवैध पैसा वसूल रहा है और जिले के जिम्मेदार कुम्भकर्णीय निद्रा में सो रहे है देखना है या वाकई में जिले के जिम्मेदार कुम्भकर्णीय निद्रा में है या फिर इस माफिया के चंद नोटो के सामने अपना जमीर गिरवी रख सरकारी नौकरी के नाम पर इसकी नौकरी बजाने में जुटा हुआ है