नाबालिक चचेरी बहन के साथ वाहन में भाई ने किया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
अनूपपुर/चचाई। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में युवक ने घर में अकेली 16 वर्षीय की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्ती को शर्मसार किया जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहडोल जिला निवासी पीड़िता ने बताना कि उसके बड़े पिता का लड़का 16 दिसंबर की दोपहर में आई और भाभी मेरे घर आए और माता. पिता से बोले कि हम इसे अपने साथ ले जा रहे हैं। कुछ समय बाद छोड़ जाएंगे। पीडिता भैया-भाभी के साथ अनूपपुर जिले के गांव में आ गई। भाभी के कहने पर भाई के साथ सब्जी खरीदने बाजार गई। बाजार से सब्जी खरीद कर भाई के साथ घर वापस आ रही थी, तभी रात करीब 8 बजे भाई ने सीन नदी के पुल के पास गाड़ी रोक दी। और जीप का भीक्षा चढ़ाकर हाथ से मेरा मुंह दबाकर दुष्कर्म किया, और कहा कि घटना के बाद किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा। मुझे घर वापस ले आए। डर की वजह से मैं घटना को किसी को नहीं बताई। पीड़िता ने बताया कि 24 दिसंबर को करीब दोपहर 12 बजे भाभी गांव में चली गई। मैं घर में अकेली थी, भाई आया और अंदर से दरवाजे बंद कर पिप दुष्कर्म किया, कुछ देर बाद भाभी आई। घटना की बात मैंने भाभी को बताई। भैया भाभी दोनों ने जान से खत्म करने की धमकी दी। जब मेरे पिता मुझे आए तब उनको घटना के बारे में बताना। पिता मुझे वापस ले गए। बदनामी की डर से हमने रिपोर्ट नहीं की। इसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की रही है।