साबित्री की बहन माया नें बदौसा थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा चन्द्र नगर बदौसा की रहने वाली साबित्री पत्नी जगन्नाथ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले नें तूल पकड़ा

साबित्री की बहन माया नें बदौसा थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा
चन्द्र नगर बदौसा की रहने वाली साबित्री पत्नी जगन्नाथ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले नें तूल पकड़ा
बदौसा माया पत्नी भरोसी लाल ग्राम पचोखर, थाना अतर्रा जिला बांदा नें प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा को दी गयी तहरीर में बताया कि मृतक साबित्री पत्नी जगन्नाथ निवासी चन्द्र नगर बदौसा उसकी बहन थी, इनके पिता दो भाई बाबादीन व शिवनाथ थे यह अम्बेडकर नगर अतर्रा में रहते थे साबित्री के पिता की बचपन में मृत्यु हो गयी थी, साबित्री की विवाह मेरे पिता शिवनाथ नें झांसी में स्व० जगन्नाथ पुत्र रामनाथ के साथ किया था। साबित्री के कोई आल औलाद नहीं थी तो माया को गोदनामा ले कर पचोखर थाना अतर्रा के भरोसी लाल पुत्र मुन्नी लाल से 3 अप्रैल 2023 को किया कन्यादान लेने के बाद से साबित्री बेटी की तरह मानती थी। साबित्री के पति स्व० जगन्नाथ की मृत्यु तीन साल पहले दिल्ली में हो गयी थी, तब से वह अपनी बहन की देख रेख करती रही कभी पचोखर तो कभी बदौसा में रहती। जीजा की मृत्यु के पश्चात बांदा का इस्माइल पुत्र ईदू बदौसा कभी कभार आता जाता रहता था। इस लिए बहन नें मकान का एक हिस्सा उसे दे रखा था उसकी ताला चाभी मेरी पास रहती थी।
30 अगस्त को मेरा बेटा सोनू मौसी साबित्री के पास आया और घर में खाना पीना करके वापस पचोखर पहुंच कर बताया कि मौसी पूर्ण स्वस्थ्य है। 31 अगस्त 2023 को इस्माइल खान बांदा से मेरी बहन के घर चन्द्रनगर बदौसा आया और रात में अचानक बहन साबित्री की मौत हो जाती है हमे सूचना दिये बगैर 1 सितम्बर 2023 को इस्माइल खान समशान घाट बदौसा में जला देता है। 7 सितम्बर 2023 को बहन साबित्री के हालचाल लेने बदौसा आये तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो गयी है। अपने हिस्से के मकान का ताला खोल कर रहने लगी, 8 सितम्बर 2023 को बांदा से इस्माइल खान आया और बताया कि तुम्हारी बहन का अन्तिम संस्कार मैने किया है 13 सितम्बर को तेरहवी है बहन की संदिग्ध मौत से दुःखी माया नें पता किया तो लोगों नें बताया कि 31 अगस्त को बांदा से आयी थी, साथ में इस्माइल खान भी था, रात में दोनो में किसी बात को ले कर लडाई झगड़ा हुआ हमें आशंका है कि घर व जायजाद के लालच में आ कर साबित्री की हत्या कर दिया। इसी लिए हमें सूचना दिये बगैर जला दिया और बहन की हत्या कर गृहस्थी का सामान व जेवर कान के झूमक, नाक का फूल, पायल इत्यादि बांदा ले कर चला गया। माया नें रिपोर्ट लिख कर बहन के कातिलों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की मगर खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उधर इस्माइल खान का कहना है कि साबित्री मेरी पत्नी थी मैनें उसका अन्तिम संस्कार किया है। इसके कोई नहीं है। साबित्री की मौत व उसके रिस्तोदारों को खबर किये बीना जला दिया जाना, एक दिन पहले उसके भतीजे को देख कर यहां से जाना और 31 अगस्त को इस्माइल का आना और साबित्री की मृत्यु होना, संदिग्ध परिस्थिति में साबित्री की मौत मामला लगता यह एक गम्भीर जाँच का विषय है।