क्या कहती है ये तस्वीर,कहीं हीरा की हार की वजह तो नही,सांसद के घर मंत्री भाजपाई नदारद- विजय उरमलिया की कलम से

क्या कहती है ये तस्वीर,कहीं हीरा की हार की वजह तो नही,सांसद के घर मंत्री भाजपाई नदारद- विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - विगत दिनों प्रदेश सरकार के मंत्री इंदर सिंह परमार का आगमन अमरकंटक प्रवास पर हुआ जहां और इसी दरमियान उनकी मुलाकात का दौर भाजपा के कई नेताओं के साथ हुआ पर एक तस्वीर जो निकल कर आई चर्चा का विषय बनी हुई है ये तस्वीर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह जी के आवास की है जब ये तस्वीर सामने आई तो लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं गुफ्तगू हो रही है और अब लोगों के बीच कयासों का दौर चल रहा है कि कहीं हीरा सिंह श्याम भाजपा जिला अध्यक्ष के विधान सभा मे हार का कारण तो नही हालांकि चुनाव के दौरान भी अंदर खाने बात थी कि सांसद महोदया अगर थोड़ी पार्टी हित मे काम की होती तो शायद आज हीरा भाजपा से विधायक होते हो सकता है ये बात कई लोगों को नागवार गुजरे पर ये जो तस्वीर सामने आई है मंत्री से मुलाकात की इसमे से कयासों का दौर चल रहा है कि क्या सांसद फुन्देलाल को भाजपा में लाने का प्रयास कर रही है तो कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा संभव नही पर जो आंतरिक गठबंधन है सांसद और विधायक के बीच ये उस राजनैतिक गठबंधन की तस्वीर है मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद महोदया के घर पर एक भी भाजपाई का मौजूद न होना और सांसद महोदया के अलावा सिर्फ एक भाजपाई को छोड़ सभी कांग्रेसियों की मौजूदगी किस तरफ इशारा कर रही है आप खुद तय कीजिये या तो पुष्पराजगढ़ विधान सभा मे कांग्रेस की तस्वीर पलटने का प्रयास है सांसद जी का या आने वाले चुनाव में एक दूसरे की मदद का भरोषा है ये तस्वीर,बहरहाल जो भी हो भाजपा कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति अपने आप मे सब कुछ बयाँ कर रही है,और यह तस्वीर उस वक्त सामने आई जहां राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा सत्ताशीन है और स्वयं सांसद के घर पर प्रदेश सरकार के मंत्री का आगमन और भाजपाइयों की अनुपस्थिति बताती है की या तो अब सांसद महोदय का चुनावों में सहारा कांग्रेस के विधायक बचे है या फिर विधायक सांसद के बीच चुनाव के गठबंधन की कहानी है ये,बहरहाल जो भी हो न तो ये तस्वीर भाजपा के हित मे नजर आ रही और न ही संगठन की दृष्टि से जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं के हित मे ये तस्वीर साफ साफ भाजपाइयों की उपेक्षा की कहानी बयां करती है
इस पूरे मामले में कांग्रेस के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को , जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह, संतोष पाण्डेय पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पुष्पराजगढ़ नेता कांग्रेस, नर्मदा सिंह पूर्व कांग्रेसी निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भाजपा के खिलाफ, संतलाल लाल मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस, मुकेश चंद्रवंशी कांग्रेस सदस्य ऐसे कई कांग्रेसियों की मौजूदगी भाजपाइयों के भी गले नही उतर रही हमने कई भाजपा के कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होंने नाम न लिखने की शर्त पर कहा कि आज तक हमको समझ मे ही नही आया कि सांसद आखिर किस पार्टी से है भाजपा नेताओं से लगातार दूरी और हर कार्यक्रम में बिना विधायक को साथ लिए नही जाना बहोत कुछ बयाँ करता है पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कभी इतनी नही हुई और भी सांसद रहे है