चर्मरोग से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या- रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
 अनूपपुर- कोतवाली थाना अनूपपुर से 06 किलोमीटर दूर स्थित पोंड़ी गांव में 27 वर्षीय युवक ने विगत एक वर्ष से पूरे शरीर में चर्मरोग से पीड़ित होने से तंग आकर बांड़ी में लगे आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पोडी़ गांव की छुहाईटोला निवासी 50 वर्षीय प्रभू पिता स्व,बुद्धू चर्मकार ने सोमवार की सुबह कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 27 वर्षीय भतीजा दीपक पिता शिवप्रसाद चर्मकार जो विगत रात घर पर रहा है सुबह होने पर घर के आंगन में स्थित आम के पेड़ के ढगाल में भगवा रंग के तौलिया से फांसी लगाकर मृत स्थिति में लटका हुआ है सूचना पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा,आरक्षक दीपक जामरा घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा,गवाहों के बयान दर्ज कर जिला चिकित्सालय के शव वाहन से मृतक के शव को पी,एम,कराए जाने हेतु जिला चिकित्सालय भेजा,इस दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक विगत वर्ष से अपने पूरे शरीर में चर्मरोग की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित रहा है जो अनेकों स्थानों पर देशी एवं अंग्रेजी दवाई करा चुका है विगत कुछ दिनों से शरीर में तेजी से चर्मरोग बढ़ता जा रहा था संभवत उसी से परेशान एवं पीड़ित होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है,पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।