मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का द्वितीय दिवस---

--पत्रकार इमानदारी से नई खबर की तलाश में रहता है ---विधायक वर्मा---
---पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा संगठन--शलभ भदौरिया 

 

 चित्रकूट--- देश दुनिया की छोटी बड़ी खबरों को विषम परिस्थितियों में एकत्रित कर जन-जन को अवगत कराना ही विशुद्ध पत्रकारिता है। प्रत्येक मौसम मैं नई खबर की तलाश निरंतर करते रहना ही ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार का दायित्व है। यह विचार सतना की रैगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा ने व्यक्त किए। श्रीमती बर्मा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन के दूसरे दिवस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विधायक श्रीमती वर्मा ने पत्रकार की व्यथा को एक कविता हां मैं एक पत्रकार हूं के माध्यम से व्यक्त किया। विधायक ने पत्रकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुनिया की समस्याओं को निराकृत करते-करते पत्रकार स्वयं को कभी प्रोत्साहित नहीं कर पाता ।उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा कि अपनी उपलब्धियों पर वह स्वयं ताली बजा कर उत्साहित करें ।इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विधायक के आव्हान का समर्थन किया।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा चित्रकूट में दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इसके दूसरे दिवस सतना रैंगांव विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा मुख्य अतिथि तथा  श्रीमती माला सिंधी पार्षद चित्रकूट नगरीय निकाय, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के प्रतिनिधि कपिल शर्मा,  सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के प्रतिनिधि राजदीप सिंह मोनू भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहां की संघ पत्रकारों की समस्याओं को लेकर विगत 30 वर्षों से  संघर्षरत है। संगठन के प्रयासों से अनेक सुविधाएं पत्रकारों को मिली है। भविष्य में भी संगठन इस तरह के प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, रीवा संभाग अध्यक्ष अखिलेश पांडे,सतना जिले की इकाई अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में मुकेश मिश्रा रामनरेश श्रीवास्तव श्रीप्रकाश सहित सभी साथियों ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी,पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष गण मोहम्मद अली, उपेंद्र गौतम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गण सत्यनारायण वैष्णव,  राधाकृष्ण सिंघल, प्रदेश महासचिव अनिल त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिशुपालसिंह तोमर,पूर्व संयोजक अध्यक्ष मंडल राजकुमार दुबे, संयोजक विधि प्रकोष्ठ संदीप शर्मा मंचासीन थे।सतना जिला इकाई व भगवान चित्रकूट ब्लाक इकाई द्वारा अतिथियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर स्मृति व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए । इसमें सभी पत्रकारों को भगवान कामतानाथ का चित्र प्रदान कर चित्रकूट धाम से धर्म लाभ लेने की प्रेरणारत रहने का कार्य किया गया।कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल , मेहंदी हसन, रामकिशोर अग्रवाल राधाकृष्ण सिंघल ,घनश्याम डंडोतिया ,रामगोपाल बंसल , अमर सिंह जादौन, जगदीश हरदेनिया , रामशरण शर्मा , मनीष शर्मा , श्याम खरे , अशोक शर्मा बड़े भैया,  सत्यनारायण वैष्णव अशोक नाहर, प्रदीप जैन, राहुल राणा, भारत भूषण शर्मा, बाबा पाठक, राजू यादव ग्वाल, रोशनलाल गुप्ता, दीपेंद्र जादौन , जितेंद्र जादौन, योगेश पाराशर ,  अखलेश पाराशर , जितेंद्र जादौन बड़ागांव , शेलेंद्र जादौन  संतोष श्रीवास , मुकेश शर्मा सहित प्रदेश भर के सैंकड़ों पत्रकार शामिल हुए। सफल आयोजन के लिए सतना मजगामा चित्रकूट की आयोजन समिति को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन समिति के सभी सदस्यों को संघ के वरिष्ठ सदस्य शरद जोशी द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं स्मृति चिन्ह प्रतीक चिन्ह प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में विगत वर्ष के दौरान देशभर में शहीद व कॉल कमलेश पत्रकार साथियों की आत्मा शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया । इनके परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए शोक संवेदनाएं प्रकट की गई ।

बॉक्स---
प्रदेश अध्यक्ष भदोरिया का 72 वा जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
 -- मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के चित्रकूट में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के दौरान दूसरे दिवस 1 अप्रैल को 72 वा जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने  जन्मदिन का केक काटकर बनाई स्वीकार कईं । इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी , पुत्र , पुत्र बधु , पौत्र , सहित सेकडो पत्रकार साथी मौजूद रहे। सभी ने प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया को जन्म दिन की  शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके दीर्घायु  की कामना ईश्वर से की।