मुख्य नगर पालिका अधिकारी पद पर चैन सिंह परस्ते ने कार्यभार संभाला ,एक वर्ष पश्चात पुनः वापस हुए अमरकंटक , स्थाई सीएमओ की लंबे समय से थी मांग ,,संवाददाता - श्रवण उपाध्याय

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पद पर चैन सिंह परस्ते ने कार्यभार संभाला ,एक वर्ष पश्चात पुनः वापस हुए अमरकंटक , स्थाई सीएमओ की लंबे समय से थी मांग ,,संवाददाता - श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में आज नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में श्री चैन सिंह परस्ते ने दिनांक 23 जून 2025 दिन सोमवार को विधिवत कार्यभार संभाल लिया गया है । श्री परस्ते नगर परिषद बनगवां जिला अनूपपुर से स्थानांतरित होकर नगर परिषद अमरकंटक आए हैं ।
उल्लेखनीय है कि चैन सिंह परस्ते 18 जून 2024 को नगर परिषद बनगवां जिला अनूपपुर स्थानांतरित होकर नगर परिषद अमरकंटक से कार्य मुक्त हुए थे , अब वे एक वर्ष पश्चात एक बार पुनः उन्होंने नगर परिषद अमरकंटक का कार्यभार संभाला है ।
लेख है कि 1 वर्ष के दौरान नगर परिषद अमरकंटक में भूपेंद्र सिंह बघेल , महिपाल सिंह गुर्जर तथा शिव प्रसाद सिंह धुर्वे नगर परिषद अमरकंटक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रभारी के रूप में कार्यभार देखते रहे हैं । पवित्र नगरी अमरकंटक के गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय विधायक पुष्पराजगढ़ ने राज्य सरकार से स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर नियुक्त करने की मांग कर चुके हैं । नगर परिषद की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा पार्षदों ने भी स्थाई रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मांग जिला कलेक्टर अनूपपुर से भी की थी । अस्थाई एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा था तथा विकास कार्यों में बाधा आ रही थी । चैन सिंह परस्ते अमरकंटक नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कार्य देख चुके हैं । समस्त कार्यों की जानकारी है , अनुभवी एवं सिद्ध हस्त हैं । नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष एवं पार्षद जनो ने कार्यभार दिलाया । अमरकंटक में यह उनका द्वितीय कार्यकाल होगा ।
कार्यभार सम्हालते वक्त मुख्यरूप से नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके,पार्षद दिनेश द्विवेदी,कान्हा तिवारी,शक्ति पांडेय,जोहान लाल चंद्रवंशी,देवानंद खत्री,प्रकाश द्विवेदी,श्रीमती ऊषा बाई,सावित्री बाई,विमला दुबे,सुखनंदन सिंह आदि उपस्थित रहे ।