चोरी के रेत से जैतहरी में हो रहा साप्ताहिक बाजार का निर्माण,परिषद की सामग्री खरीदी पर भृष्टाचार की बू,क्या जप्त करेगा खनिज विभाग अवैध स्टॉक को - विजय उरमलिया की कलम से

चोरी के रेत से जैतहरी में हो रहा साप्ताहिक बाजार का निर्माण,परिषद की सामग्री खरीदी पर भृष्टाचार की बू,क्या जप्त करेगा खनिज विभाग अवैध स्टॉक को
अनूपपुर - नगर परिषद जैतहरी का चोली दामन का साथ रहा है और खास तौर तब से जब से भाजपा नेता अनिल गुप्ता के सुपुत्र उमंग गुप्ता नगर परिषद के अध्यक्ष बने भृष्टाचार इस परिषद में सुर्खियों में रहा चाहे वह अध्यक्ष के अपने निजी फर्म को भुगतान करने का मामला रहा हो या फिर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का,और एक बार फिर एक नया भृष्टाचार सामने खड़ा है मामला फुटहा तालाब से जुड़ा हुआ है जहाँ परिषद के द्वारा साप्ताहिक बाजार का निर्माण किया जा रहा है जहां पर सूत्रों की माने तो लाखों रुपये की चोरी के रेत का स्तेमाल किया गया,लाखों रुपये की रेत का भंडारण किया गया है आखिर ये रेत आई कहाँ से इतने भंडारण की अनुमति किसने दी बहोत सारे सवाल है सूत्र तो यहां तक बताते है कि इस रेत को दो नंबर की कम कीमत में खरीदा गया और इसका भुगतान अधिक रेट पर परिषद से होगा साप्ताहिक बाजार निर्माण में जितनी रेत का उपयोग किया गया और जितना स्टॉक में मौजूद है उसकी जांच होनी चाहिए साथ ही खनिज विभाग को यहां पड़े भारी मात्रा में रेत स्टॉक को जप्त कर कार्यवाही करना चाहिए आखिर इतनी भारी मात्रा में रेत आई कहाँ से क्या परिषद ने रेत का अवैध उत्खनन करवाया अगर नही तो गिरी रेत की रॉयल्टी कहाँ है और किसने कहाँ से गिराई इसकी जांच जरूरी है,जिला खनिज विभाग क्या इस पूरे मामले में जांच करेगा या अध्यक्ष पिता अनिल गुप्ता के रसूख के आगे नतमस्तक हो जायेगा खनिज अमला देखना लाजमी होगा,जैतहरी नगर परिषद में जब सरकारी फंड है और बाकायदा साप्ताहिक बाजार का बजट सेंगशन हुआ है तो चोरी के रेत से निर्माण कार्य अपने आप मे भृष्टाचार की कहानी बयां करती है