चोरो के हौसले बुलंद दिन दहाड़े रेलवे स्टेशन के पास से मोटरसाइकिल पार
अनूपपुर। रवीन्द्र कुमार झा पिता जितेन्द्र नारायण झा उम्र 50 वर्ष निवासी सकरिया जेल बिल्डिंग के पास अनूपपुर थाना में आकर इस बात की सूचना दी कि दिनांक 18 दिसंबर 2023 को सुबह करीब 11 बजे दिन को अपनी होन्डा कम्पनी की काले रंग की ड्रीम मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 65 एमए 7571 से रेल्वे स्टेशन अनूपपुर रिजर्वेशन कराने गया था। मोटरसाईकल को रेल्वे लाईन रेल्वे ओवर ब्रिज के पास दाहिने तरफ खड़ी करके रिजर्वेशन कराने रेल्वे स्टेशन के अन्दर चला गया था टिकट लेकर करीब 11.45 वापस आकर देखा तो मोटरसाईकल वहाँ पर नही थी आसपास पता तलास किया किन्तु मोटरसाईकल का कहीं कोई पता नहीं चल रहा है कोई अज्ञात चोर मोटरसाईल को चोरी कर ले गया है। मोटरसाईकल का इजन न. जेसी 62 एमबी 1159914 एवं चेचिस न. एमई 4 जेसी 623 एमएम 8160871 है जिसे में वर्ष 2014 मे खरीदा था जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 15000 रुपये होगी। जिस पर कोतवाली अनूपपुर ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही हैं।